राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा Social Media
मध्य प्रदेश

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा...विजयवर्गीय ने कहा- 'BJP का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है'

MP Assembly Winter Session 2023: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है, सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज मप्र में विधानसभा के विशेष सत्र का अंतिम दिन

  • विधानसभा की कार्यवाही शुरु हो गई है

  • आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

MP Assembly Winter Session 2023: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है। मध्यप्रदेश की विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है, हर हाल में पूरी होगी।

MP के विकास की योजना का छोटा दस्तावेज है राज्यपाल का अभिभाषण : विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अगले सात साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने का है और राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण राज्य के विकास की सरकार की योजना का छोटा दस्तावेज है।

पहले अंधेरे वाला प्रदेश था, अब सर प्लस बिजली वाला स्टेट है मध्यप्रदेश
कैलाश विजयवर्गीय

उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत हितग्राहियों को तलाश कर उन्हें लाभ दिलाया जा रहा है और यही ‘मोदी की गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 लाख आवास बने हैं, जिनकी विभिन्न जरूरतों के लिए राज्य के बाजारों का ही उपयोग किया जा रहा है। इस तरह केंद्र सरकार की ये योजनाएं राज्य के बजट में भी इजाफा कर रही हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सड़कों की लंबाई और सिंचाई क्षमता जैसे मानकों को लेकर 2003 और 2023 के बीच के तुलनात्मक आंकड़े भी पेश किए।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि 2003 से लेकर अब तक राज्य के बजट में 12 गुना वृद्धि हुई है। सरकार अगले सात साल में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना कर देगी। ये प्रदेश के विकास की योजना है और राज्यपाल का अभिभाषण इसका छोटा दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों से नौ बातों का आग्रह किया है, जिसमें जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, अन्न का उपयोग, गांव-गांव तक डिजिटलीकरण, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, देश में ही पर्यटन, योग और गरीब परिवारों की सहायता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सदन भी इस बात का संकल्प ले कि हम किसी एक गरीब परिवार के लिए क्या कर सकते हैं।

लाड़ली बहना पर हंगामा :

सदन में लाड़ली बहना योजना को लेकर हंगामा हुआ, विपक्ष का सवाल- लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं? इसपर विजयवर्गीय ने कहा- हर गारंटी हर हाल में पूरी होगी। बता दें, कल भी कांग्रेस के उठाए गए सवालों पर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीयने कहा था कि, इसके बाद भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT