Death Anniversary: आज पत्रकार गोपाल गणेश आगरकर, परम श्रद्धेय मधुकर दत्तात्रेय 'बालासाहब देवरस' और साहित्यकार 'उत्कल मणि' गोपबंधु दास की पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर इन्हे विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
गोपाल गणेश आगरकर की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया ट्वीट :
गोपाल गणेश आगरकर भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के समाज सुधारक एवं पत्रकार थे। वे मराठी के प्रसिद्ध समाचार पत्र केसरी के प्रथम सम्पादक थे। आज गोपाल गणेश आगरकर की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् एवं पत्रकार गोपाल गणेश आगरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। छुआछूत व जाति प्रथा के विरोध और विधवा विवाह के समर्थन से आपने समाज को प्रगति की नई राह दिखाई। समाज के उत्थान में किए गए आपके कार्य अविस्मरणीय हैं।
बाला साहब देवरस की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश नमन: CM
मधुकर दत्तात्रेय देवरस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक थे। वे 'बाला साहब देवरस' नाम से अधिक प्रसिद्ध हैं। सामाजिक समरसता के पुरोधा, महान स्वाधीनता सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक बाला साहब देवरस की पुण्यतिथि पर सीएम ने कहा कि, मां भारती की सेवा में अपने जीवन का प्रत्येक क्षण अर्पित करने वाले RSS के तृतीय सरसंघचालक, परम श्रद्धेय मधुकर दत्तात्रेय 'बालासाहब देवरस' की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र और समाज उत्थान के लिए समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को जनकल्याण के लिए प्रेरित करता रहेगा।
आपके प्रखर एवं ओजस्वी विचार सदैव हमें समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।CM शिवराज
गोपबंधु दास की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद :
गोपबंधु दास ओड़िशा के एक सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार थे। उन्हें उत्कळ मणि के नाम से जाना जाता है। गोपबंधु दास की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यकार 'उत्कल मणि' गोपबंधु दास की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, शिक्षा, समाजसेवा व राष्ट्र के निर्माण में दिया गया आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।