भोपाल, मध्यप्रदेश। आज अद्वितीय साहस और पराक्रम की पर्याय रानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, राष्ट्र उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले श्रद्धेय स्व. एकनाथ रानाडे, केशव चंद्र सेन, पहलवान और सांसद स्व. दारा सिंह की जयंती है। आज उनकी जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें सादर नमन किया है।
रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-
रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याद किया, सीएम ने ट्वीट कर लिखा- बुंदेले हरबोलो के मुँह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। मातृभूमि के गौरव व स्वाभिमान की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। आपकी गौरवगाथा सदैव भारतीयों के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज रहेगी।
प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर नमन् करता हूं : CM
आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर नमन करता हूं।
सीएम ने एकनाथ रानाडे की जयंती पर किया नमन
CM ने ट्वीट कर कर लिखा है कि, राष्ट्र उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले श्रद्धेय स्व. एकनाथ रानाडे की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं, आपके प्रखर विचारों और सेवा के पुण्य प्रयासों से प्रज्ज्वलित राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रकाश पुंज सर्वदा देदीप्यमान रहेगा।
केशव चंद्र सेन की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- ब्रह्म समाज के संस्थापकों में से एक, महान दार्शनिक और समाज सुधारक आचार्य केशव चंद्र सेन की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन।आपके प्रखर एवं ओजस्वी विचार हमें सदैव राष्ट्र व समाज के कल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
दारा सिंह की जयंती पर सीएम ने किया कोटिश नमन :
दारा सिंह की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, धारावाहिक 'रामायण' में हनुमान के चरित्र को जीवंत कर जन-जन के हृदय में विशिष्ट स्थान बना लेने वाले अभिनेता, पहलवान और सांसद स्व.दारा सिंह की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं।आपका अपराजेय व्यक्तित्व सदैव युवाओं को अपने साथ समाज की उन्नति के कार्यों हेतु प्रेरित करता रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।