मध्यप्रदेश। आज भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के (Dadasaheb Phalke) की जयंती और सिख खालसा सेना के मुख्य सेनापति हरि सिंह नलवा (Hari Singh Nalwa) की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नमन किया है।
दादा साहब फाल्के की जयंती पर सीएम ने किया याद :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दादा साहब फाल्के को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- "भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। आर्थिक विषमताओं से लड़ते हुए अपने 19 साल के अपने करियर में 95 फिल्में और अनेक लघु फिल्में बनाकर एक इतिहास रच दिया। आपकी धार्मिक, ऐतिहासिक फिल्में आज भी जीने की राह दिखाती हैं"
प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक थे दादा साहब फाल्के
दादा साहब फाल्के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक थे जो भारतीय सिनेमा के पितामह की तरह माने जाते हैं। बता दें, दादा साहब फाल्के की सौंवीं जयंती के अवसर पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1969 में की गई थी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार है, जो आजीवन योगदान के लिए भारत की केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है।
हरि सिंह नलवा सिख साम्राज्य की सेना, सिख खालसा फौज के कमांडर-इन-चीफ थे। उन्हें कसूर , सियालकोट , अटक , मुल्तान , कश्मीर , पेशावर और जमरुद की विजय में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। ऐसे में आज हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद किया है।
हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि पर सादर नमन: CM
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- “रंग हरा है हरि सिंह नलवा से!” महाराजा रणजीत सिंह के खास सिपहसालार और सिख खालसा सेना के मुख्य सेनापति हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि पर सादर नमन, शौर्य, पराक्रम, वीरता के प्रतीक नलवा जी की वीर गाथाएं युवा पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।