भोपाल, मध्यप्रदेश। 'राष्ट्रवाद का जन जागरण करेगी पुलिस जवानों की मोटरसाइकिल रैली' बता दें, आज से 31 अक्टूबर तक बाइक रैली (Bike Rally) चलेगी। एमपी में जवानों की शहादत को एक उचित सम्मान देने के लिए भारत माता के नारों के साथ विशाल आयोजन किया जा रहा है।
नरोत्तम मिश्रा ने शहीदों को किया नमन :
देश की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज सुबह नरोत्तम मिश्रा ने शौर्य स्मारक पर भारत माता और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर मिश्रा ने जिला पुलिस और विशेष सशस्त्र पुलिस बल की राष्ट्रीय एकता दिवस मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी शहीदों की शहादत पर अभिमान कर सके इसके लिए यह आयोजन जरूरी है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा-
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- रैली में शामिल 33 जवान 1760 किलोमीटर की यात्रा कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर पुनः भोपाल लौटेंगे, रैली का उद्देश्य राष्ट्रवाद का जन जागरण करना है।
वल्लभभाई पटेल का स्मरण करते हुए डॉ. मिश्रा ने कही ये बात
वहीं, राष्ट्रीय एकता के प्रणेता देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रवाद के जन जागरण के लिए विशेष सशस्त्र पुलिस बल और पुलिस जवानों की यह मोटरसाइकिल रैली मध्यप्रदेश के प्रमुख स्थानों पर जाएगी।
साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश की सेना पर सवाल उठाने वाली और हिंदुओं की तुलना तालिबान से करने वाली स्वरा भास्कर को दिग्विजय सिंह जी ही अच्छी तरह से समझ सकते हैं। आगे कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने 15 महीने के शासनकाल में प्रदेश के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए कुछ भी नहीं करने वाले कमलनाथ अब केवल मांग ही कर सकते हैं, भाजपा सरकार के फैसले से कर्मचारी और अधिकारीगण आज खुश हैं।
अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अमित शाह ने गृहमंत्री बनते ही Kashmir में धारा-370 समाप्त कर डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्वप्न को साकार कर एक कलंक को खत्म किया। इसके साथ CAA लाकर पड़ोसी देशों में बसे भारतीयों के मन में भी एक विश्वास पैदा किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।