उज्जैन, मध्यप्रदेश। एमपी सरकार द्वारा कई योजनाएं और प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने उज्जैन जिला चिकित्सालय के परिसर में नवनिर्मित सीटी स्कैन सेंटर (CT Scan Center) का शुभारंभ किया है।
बता दें कि, आज सुबह मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिला चिकित्सालय परिसर पहुंचे, जहां मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनहित हेतु नवनिर्मित सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अनिल फिरोजिया ने की। वहीं, इस कार्यक्रम में उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा- उज्जैन जिला चिकित्सालय के परिसर में जनहित हेतु नवनिर्मित सिटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की, साथ ही भोजनशाला का निरीक्षण किया साथ में सांसद भाजपा अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विवेक जोशी, डॉ पी एन वर्मा, सीएमएचओ डॉ संजय शर्मा मौजूद रहे।
वहीं, भाजपा अनिल फिरोजिया ने ट्वीट कर बताया कि जिला चिकित्सालय उज्जैन में सिटी स्कैन मशीन के लग जाने से बीपीएल कार्ड धारी एवं आयुष्मान कार्ड धारी हितग्राहियों को मुफ्त सेवा का लाभ प्राप्त होगा एवं जिनके पास बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं है, वे बहुत ही कम दरों पर अपनी जांच करवा सकेंगे।
आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को पूरी तरह से रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, एमपी सरकार का फोकस कोरोना की चेन को तोड़ने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इस बीच सीएम शिवराज का कहना है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, हमने जनता के साथ मिलकर कोरोना को नियंत्रित किया। तीसरी लहर न आये इसके लिए हमारे प्रयास जारी हैं। हमने टेस्टिंग जारी रखी है और एमपी में कोरोना वैक्सिनेशन (Vaccination) महाअभियान भी जारी है। वैक्सीन ही सुरक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।