भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के जय प्रकाश जिला अस्पताल (जेपी अस्पताल) में दो दिवसीय जिला स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। मेले की शुरुआत में डॉ. प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं का जायजा :
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जेपी हॉस्पिटल में आयोजित स्वास्थ्य मेले में कैंसर सहित अन्य बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. प्रभुराम चौधरी ने किया ट्वीट :
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- आज सुबह जेपी अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में आयोजित किए जा रहे हैं दो दिवसीय जिला स्वास्थ्य मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मेले के लिए लगाए गए काउंटर का निरीक्षण किया। मेले की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
डॉ. चौधरी ने दिए ये निर्देश-
कैंसर सहित अन्य बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी और सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव को मेले की व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं की देख-रेख में करने के निर्देश दिए है।
स्वास्थ्य मेले में डॉ. चौधरी ने विभिन्न प्रकार की जांच की व्यवस्था और एन सी डी क्लीनिक, मरीजों को मेडिसिन वितरण काउंटर का भी निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल आदि अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा। दो दिवसीय जिला स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए।
मेले में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी :
बता दें, जेपी अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य मेले में बुधवार दोपहर तक 500 से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन मरीजों की जांचें चल रही हैं। इन मरीजों में सर्वाधिक सर्दी जुकाम और दस्त के मरीज है। मेले में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।