MP Election 2023 Social Media
मध्य प्रदेश

MP Election 2023: आज प्रदेश के इन जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित CM शिवराज, यहां जानें पूरा कार्यक्रम...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग

  • चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर

  • आज प्रदेश के कई जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित CM

MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर हैं, कई नेता मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे है और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज फिर कई जिलों में हुंकार भरेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह आगर मालवा जिले के सुसनेर में जनसभा और दोपहर में शिवपुरी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। वही शाम को दतिया, ग्वालियर, डबरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम-

  • सुबह 10:45 बजे- जनसभा, सुसनेर, जिला आगर मालवा (विस सुसनेर)

  • दोपहर 12:25 बजे- जनसभा, कोलारस, जिला शिवपुरी (विस कोलारस)

  • दोपहर 01:20 बजे- जनसभा, शिवपुरी, जिला शिवपुरी (विस शिवपुरी)

  • दोपहर 02:20 बजे- जनसभा, नरवर, जिला शिवपुरी (विस करैरा)

  • दोपहर 03:20 बजे- जनसभा, सलोन, जिला दतिया (विस भांडेर)

  • शाम 04:15 बजे- जनसभा, भगुवारामपुरा, जिला दतिया (विस सेवढ़ा)

  • शाम 05:10 बजे- जनसभा, डबरा, जिला ग्वालियर (विस डबरा)

  • शाम 06:20 बजे- जनसभा, भितरवार, जिला ग्वालियर (विस भितरवार)

  • रात 08:00 बजे- जनसभा, गोल पहाड़िया, जिला ग्वालियर (विस ग्वालियर दक्षिण)

  • रात 09:05 बजे- जनसभा, चंद्रवधनी नाका, जिला ग्वालियर (विस ग्वालियर पूर्व)

बता दें, एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। चुनाव से पहले नेता एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं। ऐसे में एमपी में PM मोदी का धुआंधार दौरा जारी है वही राहुल-प्रियंका चुनावी प्रचार करेंगी इधर CM शिवराज, VD शर्मा, कमलनाथ समेत कई दिग्गज हुंकार भरेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT