सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

आज सीएम शिवराज ने कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज सुबह कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक हुई, सीएम हाउस में हुई बैठक में सीएम ने कई निर्देश दिए है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक की है, इस बैठक में गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा और डीजीप सुधीर सक्‍सेना शामिल हुए। सभी जिलों के आला पुलिस अधिकारी वर्चुअली जुड़े है। इस दौरान सीएम हाउस में कानून व्यवस्था की बैठक में सीएम शिवराज ने कई निर्देश दिए है।

सीएम ने ली कानून व्यवस्था पर बैठक:

आज निवास से वी.सी. द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एसीएस डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा की गई है कि, आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रहेगी। कहीं से भी अवैध गतिविधियों को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

समीक्षा बैठक में CM ने कहा-

कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक में CM ने कहा कि, समय पर कड़ी कार्रवाई करना ही शांति की गारंटी है। पुलिस, निरंतर सजग और सक्रिय रहते हुए घटनाओं की संभावनाओं को निर्मूल करे। मध्य प्रदेश पुलिस, कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने की क्षमता रखती है। माफिया गिरोह चलाने की मानसिकता रखने वालों को ध्वस्त किया जाये।

सीएम ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मा. मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में त्योहारों को लेकर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों और सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और प्रदेश में कहीं भी कोई अवैध गतिविधियां संचालित नहीं हो, इसको लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT