CM बालाघाट-छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर  Social Media
मध्य प्रदेश

आज CM मोहन यादव बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे यहां जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात को देंगे।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • आज बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर सीएम मोहन यादव

  • सीएम जिले को करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की करेंगे सौगात

  • विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे यहां पहुंचकर CM मोहन यादव जिले को करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।

बालाघाट और छिंदवाड़ा में विकास योजनाओं का होगा लोकार्पण

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल बालाघाट और छिंदवाड़ा जिलों में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रोड शो के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

बालाघाट जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे CM

मुख्यमंत्री बालाघाट जिले में औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे गुडरूघाट गांव में 450 करोड़ रुपयों की लागत वाले एथेनॉल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। मिरगपुर गांव में 135 करोड़ रुपयों की लागत की इंसुलेशन इलेक्ट्रिक टेप निर्माण इकाई का भूमिपूजन भी किया जाएगा।

अनेक विकास संबंधी योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन :

इसके बाद डॉ यादव छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर रोड शो के साथ ही शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वे इस जिले में भी अनेक विकास संबंधी योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT