आज CM ने 300 करोड़ के बैंक ऋण का किया वितरण Social Media
मध्य प्रदेश

आज CM ने महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को 300 करोड़ के बैंक ऋण का किया वितरण

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सीएम ने महिला स्व-सहायता समूहों को 300 करोड़ के बैंक ऋण का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया, प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को दी बड़ी सौगात।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों को 300 करोड़ के बैंक ऋण का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया इसके बाद प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को बड़ी सौगात दी है।

महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को ऋण का वितरण कार्यक्रम

सीएम ने 300 करोड़ के बैंक ऋण का किया वितरण :

300 करोड़ रुपए का कर्ज वितरितमिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को लगभग 300 करोड़ रुपए के बैंक ऋण का वितरण किया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया
  • देवास जिले की रुबीना से चर्चा- सीएम ने स्व सहायता समूह की हितग्राही देवास जिले की रुबीना से चर्चा की, उन्होंने स्व सहायता समूह की सभी महिलाओं को नर्मदा जयंती की बधाई दी और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासों के साथ जुड़कर आर्थिक आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।

  • धार जिले की ममता सोनगौरा से चर्चा - ममता ने बताया कि पहले उनकी आमदनी प्रतिमाह 1500 थी, लेकिन स्व सहायता समूह के माध्यम से वह प्रतिमाह 25 से ₹30 हजार तक प्राप्त कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी।

  • शहडोल जिले की आशा राठौर से चर्चा- शहडोल जिले की आशा राठौर ने बताया कि उनकी आमदनी 3 से 4 हजार रुपए प्रति माह थी। अब आजीविका मिशन समूह से जुड़ने के बाद वह सेंटरिंग आदि कार्य से ₹32 हजार प्रति माह से अधिक आय प्राप्त कर रही हैं।

  • श्योपुर जिले की सरोज बैरवा से चर्चा- श्योपुर जिले की सरोज बैरवा ने बताया, आजीविका मिशन से जुड़कर सरोज AM प्रसादम दीदी कैफे का संचालन करती हैं। यहां 10 महिलाओं को रोजगार मिला। दीदी कैफे में आने का आमंत्रण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वीकार किया।

  • बड़वानी जिले की सुधा से चर्चा- सुधा ने बताया कि कि बुक कीपिंग का प्रशिक्षण लिया और लगन से काम करते हुए आगे बढ़ती रहीं। अब वह प्रशिक्षण देने जाती हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बात-

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वसहायता समूह की बहनों, आग्रह है कि आप अपने उत्पादों को आजीविका मार्ट पोर्टल के माध्यम से बेचने का प्रयास कीजिये। इससे आपको घर बैठे ऑर्डर मिलने लगेगा, आपकी आमदनी बढ़ेगी और उत्पादों को बेचने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। मेरी बहनों के स्व सहायता समूह को बैंक से ऋण प्राप्त होता रहे और वह आगे बढ़ती रहें, इसके लिए मैं बैंकों के साथ बैठक करता रहता हूं। मेरी बहनों आमदनी के बेहतर विकल्पों को आजमाएं, मैं आपकी मदद के लिए हर कदम पर साथ हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT