भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है। पौधरोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मुख्यमंत्री ने 5 पौधे लगाये है। भोपाल में स्मार्ट पार्क में सीएम शिवराज ने यूथ पंचायत (Youth MahaPanchayat) के बाइक राइडर्स के साथ पौधरोपण किया है।
CM ने लगाए नीम, पीपल, बरगद, कचनार और पारिजात के पौधे
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री शिवराज ने स्मार्ट सिटी उद्यान में यूथ पंचायत के बाइक राइडर्स के साथ नीम, पीपल, बरगद, कचनार और पारिजात के पौधे लगाए। आज लगाए पौधे बरगद का धार्मिक ओर औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है, पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है।
सीएम शिवराज ने कहा-
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के पर उनके योगदान का स्मरण कर श्रद्धांजलि देने भोपाल से आजाद जन्मस्थली भांवरा अलीराजपुर तक बाइक यात्रा कर रवाना होने वाले बीस बाइक राइडर्स पौधरोपण में सम्मिलित हुए। यह राइडर्स अमर शहीद चंद्रशेखर की जन्म भूमि से मिट्टी लेकर भोपाल लौटेंगे।
अधिक से अधिक पौधे लगाएं और अपनी पृथ्वी को हरा-भरा करें :
बताते चलें कि, MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' के संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं, सीएम कितने भी व्यस्त क्यों न हो पौधरोपण के लिए समय निकाल ही लेते हैं और किसी न किसी स्थान पर पौधे अवश्य लगाते हैं। पेड़ जनजीवन का आधार हैं, हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। पेड़-पौधे प्रकृति के उस वरदान की तरह हैं जो न सिर्फ हमारी आस्था से जुड़े हुए हैं, बल्कि सृष्टि की भी रक्षा करते हैं इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और अपनी पृथ्वी को हरा-भरा करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।