NIA की बड़ी कार्रवाई Raj Express
मध्य प्रदेश

आज फिर NIA की बड़ी कार्रवाई- रतलाम में जयपुर दहलाने की साजिशकर्ताओं के यहां मारा छापा

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के रतलाम में दबिश दी है यहां टीम ने जयपुर दहलाने की साजिशकर्ताओं के छापा मारा है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)का बड़ा एक्शन

  • सोमवार को रतलाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का छापा

  • रतलाम में जयपुर दहलाने की साजिशकर्ताओं के यहां कार्रवाई

NIA Raids: एमपी समेत कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई की गई है। ऐसे में अब खबर मिली है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के रतलाम में दबिश दी है यहां टीम ने जयपुर दहलाने की साजिशकर्ताओं के छापा मारा है।

रतलाम में घर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई

आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रतलाम में घर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की है। ये कार्रवाई देशद्रोही संगठन सूफा केस की जांच मामले में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम सोमवार को रतलाम पहुंची है। यहां इस केस से जुड़े मास्टरमाइंड (Master Mind) इमरान के घर और फार्म हाउस की जांच की जा रही है।

बता दें, राजस्थान में मार्च 2022 में प्रतिबंधित सूफा संगठन के सदस्य पकड़े गए थे। उनके साथ विस्फोटक भी बरामद किए गए थे। ये सभी सीरियल ब्लास्ट कर जयपुर को दहलाने की साजिश रच रहे थे। इन आतंकियों का रतलाम से कनेक्शन सामने आया तो एमपी और राजस्थान की एसटीएफ ने सूफा से जुड़े साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सरगना इमरान को भी गिरफ्तार किया, इमरान अभी जेल में है।

इसके पहले भी NIA ने प्रदेश में कई कार्रवाई की है बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के जबलपुर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। जांच एजेंसी को टेरर फंडिंग मामले में इनपुट मिले थे। इनपुट के आधार पर NIA ने जबलपुर के बड़ी ओमती इलाके में छापेमारी की थी इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT