ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अमृत योजना के तहत शहर में पेजयल एवं सीवर समस्या को खत्म करने के लिए 733 करोड़ रुपये की लागत से काम कराए जा रहे हैं। शनिवार को पेजयल प्रोजेक्ट 1 एवं 2 के काम समझने के लिए निगमायुक्त किशोर कन्याल 4 घंटे फील्ड में घूमे। उन्होंने जलालपुर में नवनिर्मित 160 एमएलडी के वाटर फिल्टर प्लांट से लेकर मोतीझील एवं तिघरा तक हर काम को बारीकी से देखा। तिघरा से जलालपुर तक डाली जा रही 1600 एमएम की पानी की लाईन का भी निरीक्षक किया और बाकी बचे हुए काम को 7 दिन में पूरा करने के निर्देश दोनों ठेकेदारों को दिए। निरीक्षण के दौरान पीएचई कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार को निगमायुक्त दोपहर 2 बजे अमृत योजना के पेयजल प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने निकले। वह सबसे पहले जलालपुर पर स्थित 160 एमएलडी के नव निर्मित वाटर फिल्टर प्लांट पर पहुंचे। यहां प्लांट से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। ठेकेदार विष्णु पुंगलिया के प्रोजक्ट इंचार्ज पियूष शर्मा ने उन्हें बताया कि प्लांट का 95 प्रतिशत काम पूरा है और तिघरा से आने वाली 1600 एमएम की नई पाईप लाईन काम पूरा होते ही प्लांट अपनी पूरी क्षमता से चलने के लिए तैयार हो जायगा। अभी प्लांट से आवश्यकता के अनुसार ही पानी फिल्टर किया जा रहा है। यह पानी मोतीझील से यहां तक लाया जाता है। निगमायुक्त ने बाकी बचे का को जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने मोतीझील के दोनों फिल्टर प्लांटों का निरीक्षण किया और पेजयल सप्लाई संबंधी पूरी प्रक्रिया को देखा। यहां से निगमायुक्त 1600 एमएम की पानी की नई लाईन का कार्य देखने पृथ्वी पुर सहित अन्य स्थानों पर गए और वहां से तिघरा बांध से मिलने वाली पानी के जीरो प्लॉट पर किए गए कार्य को देखा। इसके बाद तिघरा के 45 एमएलडी के फिल्टर प्लांट का कार्य देखा और इसके बाद वापस 1600 एमएम की पाईन लाईन डालने में आ रही दिक्कतों को समझने के लिए फील्ड में पहुंच गए। निगमायुक्त ने पाईप लाईन डालने का ठेका लेने वाली कंपनी झांसी क्रांकीट उद्योग के ठेकेदार से निर्देश दिए कि 7 दिन में पाईप लाईन डालने का काम पूरा किया जाए। ऐसा न करने पर पेनल्टी लगाने सहित अन्य कार्यवाही की जायगी। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव, उपयंत्री हेमंत शर्मा, क्रांकीट उद्योग झांसी के गगन सरावगी एवं डीके गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सोलर पार्क बनाने देखी जमीन :
सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम द्वारा सोलर पार्क बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए जगह भी देखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त किशोर कन्याल ने तिघरा प्लांट के आसपास सोलर पार्क के लिए उपयोगी जगह देखी। तिघरा वाटर फिल्टर को सोलर एनर्जी से संचालित करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। निगमायुक्त ने सोलर एनर्जी पार्क बनाने को लेकर निगम अधिकारियों से चर्चा की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।