कांग्रेस नेता सहित दो आरक्षकों की रिपोर्ट से मचा हड़कंप Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता सहित दो आरक्षकों की रिपोर्ट से मचा हड़कंप, पूरा इलाका सील

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश : राजनीतिक जगत में भी कोरोना के मामले तेज़ी से सामने आने के बाद अब एक कांग्रेसी नेता समेत दो आरक्षक भी पॉजीटिव मिले हैं।

Author : Deepika Pal

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश: प्रदेश में कोरोना का संकट जहां कायम है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमित मामलों ने एक बार फिर चौंका दिया है जिसके चलते राजनीतिक जगत में भी कोरोना के मामले तेज़ी से सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कई नेताओं की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब टीकमगढ़ जिले से एक कांग्रेसी नेता की रिपोर्ट सकारात्मक मिली है। वहीं इसके अलावा दो आरक्षक भी पॉजीटिव मिले हैं। फिलहाल कांग्रेसी नेता समेत आरक्षकों के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

संपर्क में आए नेताओं में मचा हड़कंप

इस संबंध में, टीकमगढ़ जिले में जहां कांग्रेसी नेता के साथ दो आरक्षकों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है जिसके बाद उनके पूरे इलाके को सील कर दिया गया वहीं उनके घर वालों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। बताया जा रहा है कांग्रेसी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं उनके परिवार वालों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले सभी नेताओं को होम क्वारंटाइन किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से राजनीतिक जगत में हड़कंप का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि तेज बुखार होने की शिकायत से नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीते दिन गुरुवार को सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है।

मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा

बता दें कि, चंबल क्षेत्रो भिंड और मुरैना में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होते जा रहा है जहां क्षेत्र में बीते दिन गुरुवार को आरक्षक ड्राइवर और कपड़ा व्यापारी समेत आठ लोगों की रिपोर्ट सामने आई है। आपको बताते चलें कि प्रदेश में किल कोरोना अभियान की शुरुआत से कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT