भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में बाघ की दहशत बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में खबर मिली है कि, प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी MANIT कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां बाघ घूमते हुए देखा। बाघ की मौजूदगी से कॉलेज में हड़कंप मच गया।
मैनिट में छात्रों ने बाघ देखा-
भोपाल में बाघ का मूवमेंट बढ़ गया है। कुछ दिन पहले कलियासोत डैम के पास वाल्मी में नजर आया बाघ अब भोपाल में स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में छात्रों ने बाघ देखा, हालांकि गनीमत रही कि, बाघ ने उन पर हमला नहीं किया।
कॉलेज प्रबंधन ने सभी क्लासेस रद्द कर दी-
इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने बाघ के मूवमेंट को देखते हुए छात्रों को हॉस्टल में ही रहने की नसीहत दी है, वहीं कॉलेज प्रबंधन ने आगामी आदेश तक सभी क्लासेस रद्द कर दी हैं। वहीं कैंपस में रहने वाले सभी छात्रों को बतौर सुरक्षा हॉस्टल से बाहर नहीं निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में कॉलेज प्रंबधन ने नोटिस जारी किया है। साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने सभी से सुरक्षा की अपील की है।
कॉलेज प्रबंधन ने बाघ की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को दी
इधर कॉलेज प्रबंधन ने बाघ की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को दी है। वन विभाग को सूचना मिलने पर वाल्मी में पेट्रोलिंग कर रही टीम सर्चिंग के लिए मैनिट पहुुंची। भोपाल वन मंडल की वन विभाग की टीम संबंधित स्टूडेंट, मैनिट प्रबंधन और सिक्यूरिटी गार्ड से जानकारी ले रहे है इसके साथ ही कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे है। वन विभाग द्वारा बाघ की खोज की जा रही है, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाघ की हलचल पर नजर रखे हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।