TI Died Due to Drowning in River Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

TI Died Due to Drowning in River: टीआई के परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि, सीएम ने की घोषणा

TI Died Due to Drowning in River: सीएम ने कहा कि, हमने फैसला किया है कि प्रशासन की ओर से वास्‍कले जी के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि जाएगी दी।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • रविवार को TI राजारामवात्सले की डूबने से मौत

  • इस घटना पर सीएम शिवराज ने जताया दुख

  • टीआई के परिजनों को सम्मान निधि देगी सरकार

  • नेमावर टीआई का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

TI Died Due to Drowning in River: देवास जिले में एक व्यक्ति की जान बचाने के चक्कर में टीआई (TI) राजाराम वात्सले की रविवार को मौत हो गई। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान निधि देने का ऐलान किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- अत्यंत दुःखद है कि बड़वानी जिले के हमारे टीआई राजाराम वास्कले जी अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान दुर्भाग्‍य से भंवर में फंस गए और अब हमारे बीच नहीं रहे।

स्वर्गीय वास्‍कले जी का परिवार अब मेरा परिवार है, हमने फैसला किया है कि प्रशासन की ओर से वास्‍कले जी के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी, मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अ‍र्पित करता हूं एवं परमपिता परमात्‍मा से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी दिवंगत आत्‍मा को शांति दें।

डूबने से हुई थी मौत:

बता दें, टीआई राजाराम वास्कले को नदी में लाश होने की खबर मिली थी। टीआई ने खुद नदी में कूदकर डेड बॉडी निकलने का प्रयास किया। इस कोशिश में टीआई स्वयं नदी में डूब गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें हरदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने यहाँ टीआई को मृत घोषित कर दिया।

टीआई का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

आज बड़वानी जिले के ग्राम कोडिया निवासी राजाराम वास्कले का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल और कलेक्टर और एसपी भी शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT