जबलपुर में युवक के पास मिला साढ़े तीन किलो सोना RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

जबलपुर में युवक के पास मिला साढ़े तीन किलो सोना, पुलिस के साथ आयकर विभाग कर रहा मामले की जांच

Jabalpur Gold worth Two Crores Seized: पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को दे दी है। यह कार्रवाई गढ़ा पुलिस द्वारा की गई।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • युवक सौरभ जैन से की जा रही पूछताछ।

  • सोने की कीमत 2 करोड रुपए बताई जा रही है।

  • गढ़ा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास से युवक को पकड़ा।

  • पुलिस ने निर्वाचन आयोग को भी किया सूचित।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। देर रात एक यूवक को साढ़े तीन किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को दे दी है। यह कार्रवाई गढ़ा पुलिस द्वारा देर रात की गई। युवक से जप्त किए गए सोने रसीद मांगी गई जिसे वो नहीं दिखा पाया।

क्या है मामला:

देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को साढ़े तीन किलो सोने के साथ पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सौरभ जैन बताया। उसने यह भी बताया कि, वो इंदौर के सराफा बाजार में व्यापारी है। बिजनेस के सिलसिले में कहीं जा रहा था। पुलिस ने युवक से सोने की रसीद पेश करने के लिए कहा है। इसकी सूचना पुलिस ने आयकर विभाग के साथ-साथ निर्वाचन आयोग को भी दे दी है।

इस खबर का विडिओ भी देखें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT