भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल परिसर में कमला नेहरु अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित शिशु वार्ड (स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट) में आग लगने की घटना के संदर्भ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अपनी जान हथेली पर रखकर 36 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले डॉक्टर्स, नर्स और वार्ड बॉय सम्मानित होंगे।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की शुरूआत में इस संबंध में संबोधन के बाद ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- कमला नेहरू अस्पताल में घटी इस दुर्भाग्यूपर्ण घटना में कुछ लोगों तथा डॉक्टर्स, नर्स, वॉर्ड बॉय ने अपनी जान हथेली पर रखकर 36 नौनिहालों को बचाने का काम किया, मैं उनको धन्यवाद देता हूं। बच्चों की जिंदगी बचाने वालों को सम्मानित किया जायेगा।
भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में कल एक हृदय विदारक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसके कारण हमारे कई नौनिहाल चले गये। मन और आत्मा व्यथित है। मैंने जांच के निर्देश दिये हैं, यह लापरवाही, आपराधिक लापरवाही है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सीएम ने विश्वास सारंग की कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की :
आगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि मैं अपने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भी खुलकर कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना करूंगा। इस घटना की जानकारी होते ही हम दोनों की बात हुई और वे तत्काल वहां पहुंच गये। बच्चों को बचाने के लिए जो कुछ हो सकता है, वो सब कुछ करने का उन्होंने प्रयास किया। बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसलिए मुझे घटना स्थल पर आने से मना किया गया। मैं रातभर संपर्क में रहा और आवश्यक निर्देश देता रहा। सबके प्रयास से हम अनेक नौनिहालों की जिंदगी बचाने में सफल रहे।
पढ़िए:- पूरा घटनाक्रम-
Bhopal : अस्पताल में जिंदा जले मासूम, सीएम शिवराज ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश
Bhopal Hospital Fire Update: अग्निकांड में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ने की खबर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।