जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा Social Media
मध्य प्रदेश

आज सुबह CM ने राज्य के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

भोपाल, मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज ने आज निवास कार्यालय से प्रदेश की विकास गतिविधियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मंत्रीगण तथा विधायक साथियों से वर्चुअली संवाद किया।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लगातार बैठकें लेकर अधिकारियों और कलेक्टरों को कई निर्देश दे रहे है। आज सुबह फिर सीएम शिवराज ने राज्य के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

सीएम शिवराज ने किया योजनाओं पर संवाद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राज्य के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने आज निवास कार्यालय से प्रदेश की विकास गतिविधियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मंत्रीगण तथा विधायक साथियों से वर्चुअली संवाद किया।

इस बैठक में बताया गया है कि, महिला बाल विकास विभाग में 104 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 26 को नौकरी से बाहर किया गया है।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनता को राहत देने के लिए स्वच्छ प्रशासनिक व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। वहीं, बैठक में सीएम श्री चौहान ने कहा कि मैदानी पोस्टिंग में कर्मठ और संवेदनशील अधिकारियों-कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इन दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह-सुबह कई जिलों की समीक्षा बैठक ले रहे है, साथ ही समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज जो काम अच्छा कर रहा है, उनकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जहां गड़बड़ी मिल रही है उन जिले के अफसरों को फटकार भी लगा रहे हैं। बीते दिनों CM ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिंगरौली और पन्ना समेत कई जिलों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT