दमोह, मध्यप्रदेश। दमोह कोतवाली थाना में शुक्रवार की रात बिजली कंपनी की पैसे जमा करने वाली एटीपी मशीन के लॉकर को तोड़कर अज्ञात चोर 3 लाख 40 हजार रुपए ले गए। शनिवार सुबह जब मशीन ऑपरेटर कार्यालय पहुंचा और उसने मशीन का लाकर खोला तो वहां पैसे ना देखकर हैरान रह गया। तत्काल ही बिजली कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और पुलिस को सूचित किया। हैरान करने वाली बात यह है कि सरकारी कार्यालय एमपीईबी में ताला लगा होने के बाद भी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। इस वारदात से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों के पास पहले से ही इस ताले की चाबियां मौजूद थीं।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के किल्लाई नाका स्थित बिजली कार्यालय का है, जहां सुबह जब कर्मचारी एमपीईबी कार्यालय आये और उन्होंने रखी गई लाखों की राशि देखी तो उनके होश उड़ गए। आपरेटर अमित खरे ने बताया कि वह रात करीब 8:30 बजे एटीपी मशीन के लाकर में 3,40,000 रखकर अपने घर चला गया था। कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। शुक्रवार की सुबह जब वह कार्यालय पहुंचा और अपने कक्ष में जाकर एटीपी मशीन देखी तो उसके लाकर में रखे 3,40,000 रुपए गायब थे और लाकर का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमोह कोतवाली पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है। मैन गेट पर ताला सही लगा था तो उसके बाद में चोरी कैसे हो सकती है ये पुलिस की समझ से परे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।