Independence day 2021 Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

एमपी के CM समेत इन नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी 'स्वतंत्रता दिवस' की शुभकामनाएं

Independence Day 2021: देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2021) मना रहा है, इस खास मौके पर कई नेताओं ने ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी हैं।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2021 ) मना रहा है, इस जश्न की गूंज देश के कोने कोने में है, इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर देशवास‍ियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी हैं।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रिय भाइयों और बहनों, Independence Day के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ, आज भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है Azadi Ka Amrit Mahotsav भारत के गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली वर्तमान और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का उत्सव है।

"गर्व,शान और सम्मान का दिवस है, आज भारत का स्वतंत्रता दिवस है, चलो, कर्म और राष्ट्र सेवा की ज्योत जलायें, इस पावन भूमि को विश्व में अग्रणी बनायें। हर देशवासी के लिए आज का दिन खास है। हर हृदय में स्वतंत्रता की अनुभूति का अप्रतिम उल्लास है"

भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के महान उत्सव आजादी के अमृतमहोत्सव पर हम सब देश की प्रगति एवं उन्नति में योगदान के लिए मिलकर साथ कदम बढ़ाएं, इस ऐतिहासिक घड़ी में देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले के सपूतों के चरणों में सादर प्रणाम!
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा

सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-

सीएम शिवराज बोले- भारत की आजादी का यह 75वां वर्ष लोकतंत्र के महोत्सव का वर्ष है, अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का वर्ष है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का वर्ष है, भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का वर्ष है, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प की सिद्धि का वर्ष है।

नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- 15 अगस्त भारत के गौरवशाली इतिहास का सबसे बड़ा दिन है, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हम सबको यह आज़ादी हज़ारों क्रांतिकारियों की शहादत के बाद मिली है। हम संकल्प लें कि इसे चिरस्थायी रखेंगे। हम किसी भी जाति, धर्म और वर्ग के हों भारत के वैभव को सर्वोच्च शिखर तक पहुँचाने का काम करेंगे।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

कमलनाथ ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने देश-प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है, कहा- आइए , आज हम आज़ादी की लड़ाई लड़ने और आज़ादी के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महापुरूषों और अमर शहीदों को नमन करें।—देश की आन, मान और शान के लिये हम डटे रहेंगे। “जय हिन्द, जय भारत, जय मध्यप्रदेश “

75 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई.... जय हिंद, जय भारत....
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT