उज्जैन, मध्यप्रदेश। छतरपुर के बाद अब उज्जैन (Ujjain) में एक महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मंदिर के सामने डांस करती हुई नजर आ रही है, यह वीडियो महाकाल मंदिर परिसर में बनाया गया है।
मंदिर में महिला के फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल
महाकाल मंदिर में महिला के फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल हुआ है। महिला ने महाकाल मंदिर परिसर में ही महिला ने 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' गाने पर डांस किया और उसने सोशल मीडिया पर ये वीडियो अपलोड कर दिया, जिसके बाद बवाल मचना शुरू हो गया, वीडियो पर विवाद बढ़ने पर महिला ने माफी मांग ली।
मंदिर के सहायक प्रशासक ने बताया
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकाल दर्शन करने आई महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया था। इसमें वह मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर नृत्य करती दिखाई दे रही है, इसके बाद महिला ने एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी है।
महाकाल मंदिर के पंडित ने इसे बताया आपत्तिजनक
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पंडित ने कहा- हमें ये वीडियो घोर आपत्तिजनक लगा, ये देव स्थान है। यहां इस तरह फिल्मी गीतों पर डांस करना ठीक नहीं, ये जगह महाकाल की है, इस तरह के सभी लोगों का प्रवेश मंदिर में वर्जित कर देना चाहिए। वही बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा कि महिलाएं इस तरह हिन्दू धर्म का अपमान करेंगी तो बजरंग दल उनके खिलाफ उज्जैन कलेक्टर सहित मंदिर प्रशासन को शिकायत दर्ज करवायेगा।
इंदौर की रहने वाली है महिला (मनीषा रोशन)
मिली जानकारी के मुताबिक महिला (मनीषा रोशन) इंदौर की रहने वाली है, उसने अपने इंस्टाग्राम पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो अपलोड किए थे हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ये दोनों वीडियो डिलीट कर दिए गए। दोनों वीडियो में एक 7 सेकंड और दूसरा 14 सेकंड का था।
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर की एक युवती का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, युवती ने मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस किया था, डांस का वीडियो वायरल होने के कारण बवाल मचना शुरू हो गया था, डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- Chhatarpur के मंदिर में युवती के डांस वीडियो पर बवाल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।