फिर भोपाल में क्लोरीन गैस का रिसाव Social Media
मध्य प्रदेश

फिर भोपाल में क्लोरीन गैस का रिसाव- इस घटना में एक कर्मचारी बेहोश

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में फिर वाटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। इस घटना में एक कर्मचारी बेहोश हो गया ।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, भोपाल में एक बार फिर वाटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। इस घटना में एक कर्मचारी बेहोश हो गया है।

फिल्टर प्लांट में फिर रिसी क्लोरीन गैस :

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस का फिर से रिसाव होने का मामला सामने आया है। ऐसे में वॉल्व खोल रहे एक कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

भोपाल में यह दूसरी घटना:

बता दें, पांच दिन के अंदर भोपाल में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 26 अक्टूबर को क्लोरी गैस का रिसाव हुआ था। जिससे कई लोग प्रभावित हुए थे। नगर निगम सूत्रों के अनुसार- प्लांट में गड़बड़ी के चलते क्लोरीन गैस का रिसाव होने से आसपास निवास करने वाले लोग इसके प्रभाव में आ गए थे। इस वजह से उन्हें आंखों में जलन की शिकायत मुख्य रूप से हुई थी। ऐसे लगभग एक दर्जन लोगों को यहां हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

मंत्री सारंग ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना थाः

इधर, देर रात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और स्थिति का जायजा लिया था। मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा था कि, ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन के टैंक में रिसाव से आंशिक रूप से प्रभावितों के इलाज की समुचित व्यवस्था हेतु हमीदिया अस्पताल प्रबंधकों को निर्देशित किया है। प्रभावितों के पूर्णत: स्वस्थ होने तक श्रेष्ठतम इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT