MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ से फिर करवट लेगा मौसम Social Media
मध्य प्रदेश

MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ से फिर करवट लेगा मौसम, जानें कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

MP Weather: प्रदेश में ज्यादातर शहरों में तापमान में बढ़ोतरी। तो वहीं, मौसम करवट लेकर बेमौसम बारिश की भी संभावना है। कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।

Priyanka Sahu

MP Weather: आज कल प्रदेश में मौसल कब किस तरफ करवट ले कुछ नहीं कहा जा सकता, कभी गर्माहट, तो कभी अचानक से झमाझम बारिश और ओले की बरसात होने लगती है, ऐसे में आज प्रदेश का मौसल कैसा रहेगा, इस बारे में मौसम विभाग की ओर से जानकारी सामने आई है।

करवट लेगा मौसम, बारिश होने की संभावना :

दरअसल, मध्य प्रदेश में बीते 3-4 दिन से तापमान में वृद्धि हो रही है और गर्माहट भरा माहौल बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि, अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान फिर उछाल देखने को मिल सकता है। अगले 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि संभावित है, यानी दो दिन गर्मी बढ़ेगी। इसके बाद मौसम करवट ले सकता है और बेमौसम बारिश होने की संभावना जताई गई है, मार्च अंत में कई इलाकों में बारिश हो सकती है। जानकारी के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ 30 व 31 मार्च को मजबूत होगा, इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के साथ-साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

मौसम को लेकर जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार-

  • अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि रीवा संभाग के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। 

  • इसके अलावा दतिया, ग्वालियर, पन्ना, अनूपपुर, शहडोल, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना हैं। 

  • बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

  • तो वहीं, नागोद में 4, मलाजखंड, बैहर, केओलारी में 2, वारासिवनी, बिरसिंहपुर, सीधी, सतना, रामपुर, नारायणगंज, पुष्पराजगढ़, बक्सवाहा, अमानगंज, मटियारी, सेमरिया, परसवाड़ा, नईगढ़ी, कोतमा, अनूपपुर, देवसर, अमरकंटक, अमरपुर, घंसौर, कुसमी में 1 सेमी तक पानी गिरा है।

  • राजगढ़ में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT