हाइलाइट्स-
भोपाल में 11 दिसंबर को आयोजित होगी BJP विधायक दल की बैठक
इस बैठक में सभी 163 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे
BJP विधायक दल की बैठक में तय होगा 'मुख्यमंत्री' का नाम!
MP News: तीन दिसंबर को हुए मतगणना में भाजपा की बंपर जीत के बाद मध्य प्रदेश के सीएम फेस को सस्पेंस बरकरार है, लेकिन अब ये सस्पेंस जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि कल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय होगा!
11 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक :
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने वाले दल भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक राजधानी भोपाल में सोमवार 11 दिसंबर को आयोजित होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा।
विधायक दल की बैठक में सभी 163 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे।
बैठक में पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए केन्द्रीय पर्यवेक्षक और प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा।
विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने 163 सीटों पर विजय हासिल कर स्वयं को सत्ता में बरकरार रखा है राज्य में फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा है। पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा को मध्यप्रदेश के लिए पर्यवेक्षक बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कल ही बताया था कि सोमवार 11 तारीख को शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसके लिए विधायकों को आमंत्रण चला गया है। तीनों पर्यवेक्षक 11 तारीख की सुबह यहां पहुंचेंगे, जिसके बाद संगठन की पद्धति के अनुरूप प्रक्रिया होगी।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ के संबंध में VD शर्मा ने कहा था कि, केंद्रीय नेतृत्व ही सब कुछ तय करेगा। राज्य के विकास को आगे बढ़ाने और 2024 में मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए, राज्य की दृष्टि से जो सर्वश्रेष्ठ होगा, वही होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।