ग्वालियर,मध्य प्रदेश। जिले में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर शून्य हो गई है। प्राईवेट पैथोलॉजी की जांच में कोरोना पॉजिटिव आई 71 वर्षिय वृद्धा महिला गजराराजा मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में निगेटिव आई है। हालांकि महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फूलबाग स्थित निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी है। वृद्ध महिला को 28 फरवरी को कोविड होने की पुष्टि हुई थी।
दो दिन पहले प्रायवेट पैथोलॉजी पैथकाइंड ने वृद्धा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होना बताया था। 106 दिन बाद ग्वालियर मे कोरोना संक्रमित आने से खलबली मच गई थी। इसके बाद लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कल्याण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती वृद्ध महिला का स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जांच कराने का फैसला लिया था,लिहाजा बीते दिन वृद्धा व उनके 6 परिजनों का सैंपल गजराराजा मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब में भेजा गया था। जांच से जांच रिपोर्ट जारी हो गई है। जीआर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी प्रभारी डॉ.वैभव मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट जारी कर दी है। लैब में सभी के सैंपल की जांच रिपोर्ट जांच के दौरान निगेटिव आई है।
खराब हो चुके है फैफड़े
दर्पण कॉलोनी स्थित शक्ति विहार में रहने वाली 71वर्षीय वृद्धा किरण जाधव को दिल व फैफड़े संबधी परेशानी काफी पहले से है। इसी परेशानी की वजह से वृद्धा अस्पताल में भर्ती हुई थी। जानकारी के अनुसार वृद्धा के फैफड़े काफी हद तक खराब हो चुके है।
रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल
जीआर मेडिकल कॉलेज की जांच में वृद्धा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर अब प्रायवेट पैथोलॉजी पैथकाइंड की रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो गए है। असल में पैथकाइंड द्वारा लिया जाने वाला कोविड सैंपल जांच के लिए गुडगांव भेजा जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने पैथकाइंड पैथोलॉजी को अब उस सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग जांच अधिकृत लैब में कराने के लिए कहा है।
इसलिए दोबारा भेजा सेम्पल
अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती वृद्धा का पैथकाइंड की जांच रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव आना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आशंकित कर गया था। यही कारण है री-चेक करने के लिए जीआर मेडिकल कॉलेज में दोबारा सैंपल भेजा गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।