महिला प्रत्याशी के बालों से चश्मा निकालते दिखे मंत्री Social Media
मध्य प्रदेश

महिला प्रत्याशी के बालों से चश्मा निकालते दिखे मंत्री, कांग्रेस बोली- शर्म करो

सतना, मध्यप्रदेश। सतना की रैगांव विधानसभा सीट की सभा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे मंत्री बृजेंद्र मंच पर खड़ी महिला प्रत्याशी के बालों से चश्मा निकालते दिख रहे हैं।

Priyanka Yadav

सतना, मध्यप्रदेश। MP उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है, इस बीच अब सतना की रैगांव विधानसभा सीट की सभा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मंच पर खड़ी महिला प्रत्याशी के बालों से चश्मा निकालते दिख रहे हैं, CM के मंच पर मंत्री की इस हरकत से बवाल मच गया।

मामला मध्यप्रदेश के सतना की रैगांव विधानसभा सीट का

बता दें कि ये घटना तब हुई, जब सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से भाषण दे रहे थे। रविवार को सीएम शिवराज सतना के रैगांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के समय सीएम के बगल में महिला कैंडिडेट प्रतिमा बागरी खड़ी थीं वही मंत्री बृजेंद्र प्रताप पीछे कुर्सी पर बैठे थे। तभी एक नेताजी का नाम बताने के लिए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह उठकर खड़े हुए तो उनका चश्मा मंच पर खड़ी महिला प्रत्याशी प्रतिमा बागड़ी के बालों में उलझकर लटक गया। जिसके बाद वायरल वीडियो में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मंच पर मौजूद एक महिला प्रत्याशी के बालों में अपना चश्मा देख रहे हैं।

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर

वही इस वीडियो को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, कांग्रेस इस मामले को महिला सुरक्षा से जोड़ रही है। उसका कहना है कि यह महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला है। बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस कह रही है कि सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में महिला प्रत्याशी के साथ मंत्रीजी ने छेड़छाड़ की है। इसके अलावा, कांग्रेस ने एक और वाक्या शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा है, जिसमें मंत्री ने बागरी के घुटने पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं।

जयवर्धन सिंह ने किया ट्वीट

कांग्रेस ने किया ट्वीट

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- बेशर्म बीजेपी: बीजेपी नेता ने फिर किया सतना की बीजेपी प्रत्याशी के साथ अशोभनीय आचरण, तस्वीर में बीजेपी प्रत्याशी असहज नज़र आ रही हैं। शिवराज जी, बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ..? “बेशर्म जयचंद पार्टी”

इस मामले में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने दी सफाई

वहीं, इस मामले में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सफाई दी है। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान वे उनसे कुछ बात करने के लिए उठे थे, लौटकर जब वे अपनी सीट पर आए तो उन्हें अपने कुर्ते की जेब में चश्मा नहीं मिला। तभी एक अन्य भाजपा नेता ने इशारे से उनके चश्में के बारे में बताया। मंत्री ने इसे एक सामान्य घटना बताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT