भोपाल ,मध्य प्रदेश । पुराने शहर के बाग मुंशी हुसैन तालाब की बाउंड्रीवाल का मामला विधानसभा पहुंच गया है। स्थानीय विधायक आरिफ अकील ने विस अध्यक्ष को इसकी शिकायत की है। हालांकि नगर निगम का दावा है कि बाउंड्रीवाल के लिए वर्क आर्डर जारी हो चुका है। लेकिन मौके पर अब तक काम न शुरू होने की वजह से विधायक ने विस अध्यक्ष से शिकायत की है।
दरअसल बाग मुंशी हुसैन खां तालाब की बाउंड्रीवाल 5 महीने पहले गिर गई है। तब से तालाब में मिट्टी धंस रही है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नगर निगम के झील संरक्षण विभाग ने इसका सर्वे कर टेंडर लगाए थे। वर्कआर्डर भी जारी हो चुका है। लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। बीते सप्ताह विधायक ने इस बारे में निगम अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने जल्द ही काम शुरू करवाने का भरोसा दिलाया है। लेकिन काम शरू नहीं हुआ, तब स्थानीय विधायक आरिफ आकील ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत की।
18 लाख से बनना है रिटेर्निंग वॉल
झील संरक्षण के सर्वे के मुताबिक तालाब की हदबंदी के लिए रिटेर्निंग वॉल बनाना जरूरी है, ताकि आसपास के अतिक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। इस पर करीब 18 लाख रूपए का अनुमानित खर्च होगा। विभाग के मुताबिक बरसात से पहले रिटेर्निंग बनाना है। अगर इसमें देरी हुई तो पूरे साल बाद ही निर्माण शुरू हो सकेगा। लेकिन फिर भी काम शुरू नहीं हो रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।