ग्वालियर। जीआर मेडिकल कॉलेज में उपजा विवाद अब केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक जा पहुंचा है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पत्र के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। इधर, नर्सिंग ऑफिसर पूनम सरनकर ने पूलिस अधीक्षक अमित सांघी को आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से जीआर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.अक्षय निगम अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ और पूर्व सहायक अधीक्षक डॉ.देवेन्द्र सिंह कुशवाह पर शोषण के आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। वहीं सोमवार को हुई आवास आवंटन की बैठक में कई नर्सिंग ऑफिसरों के आवास का आवंटन निरस्त कर दिया है।
संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ के खिलाफ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसंधिया, संभागायुक्त दीपक सिंह को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद जीआर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.अक्षय निगम ने एक आदेश जारी किया। इस आदेश में रेखा परमार की नियुक्ति/स्थानांतरण/ प्रतिनियुक्ति चिकित्सा शिक्षा विभाग में न होने की बात कहते हुए उन्हें संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवांए कार्यालय के लिए कार्य मुक्त कर दिया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि रेखा परमार प्रदेश अध्यक्ष नर्सेस एसोशियेशन और संयुक्त मोर्चा कमलाराजा हॉस्पिटल से प्राप्त पत्र मैं आपको प्रेषित कर रहा हूं। जोकि स्वत: ही स्पष्ट है। मैं अनुग्रहीत होऊंगा यदि आप उक्त संदर्भ में नियमानुसार कार्रवाई करेंगे, साथ ही मुझे एवं आवेदक को अवगत कराएंगे।
पूनम ने पुलिस अधीक्षक से मांगा न्याय
नर्सिंग ऑफिसर पूनम सरनकर ने पूलिस अधीक्षक अमित सांघी को आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से जीआर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.अक्षय निगम अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ और पूर्व सहायक अधीक्षक डॉ.देवेन्द्र सिंह कुशवाह पर शोषण के आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पूनम ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को दिए आवेदन में लिखा है कि मुझे वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है । इसके लिए मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ से मौखिक रूप में कई बार की, लेकिन उन्होंने मुझे प्रताड़ित कर हर बार वापस भेज दिया। आवेदन में पूनम ने यह भी लिखा है कि अधीक्षक कार्यालय के पास ही सहायक अधीक्षक डॉ.देवेन्द्र सिंह का कक्ष है। जब मैं अधीक्षक से मिलने जाती सहायक अधीक्षक कार्यालय के बाहर लड़का खड़ा रहता था। उसने मुझे कई बार रोकने का प्रयास भी किया। 31 जनवरी को उसने मुझे रोक लिया और बोला कि मैडम आप बहुत परेशान हो रही हो, मैं डीन सर के साथ ही रहता हूं, आप मेरे साथ रात को 8 बजे बाद सर से मिलने चालिए और आपका सारा काम हो जायेगा। 1 फरवरी को उक्त लड़के लने मोबाइल नम्बर 7974672087 से व्हाटसएप्प कॉल भी किया। जिसका मैंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके साथ ही पूनम ने आवेदन के माध्यम से कई और भी आरोप लगाए हैं। साथ ही लिखा है कि पूनम में आवेदन के अंत में लिखा है कि मुरे सामने अब दो ही रास्ते हैं या तो मैं उक्त लोगों का शिकार होती रहूं या मुझे अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ आत्महत्या करनी पड़ेगी। क्योंकि, वेतन न मिलने से मेरे सामने मेरी बच्ची के भरण-पोषण का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं इस संदर्भ में डीन, अधीक्षक और पूर्व सहायक अधीक्षक कम्पू थाने में आवेदन दे चुके हैं कि नर्सिंग ऑफिसर पूनम सरनकर, राहुल जादौन और रेखा परमार की अनावश्यक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह ब्लैकमेल कर रही हैं।
आवास आवंटन समिति की हुई बैठक, कई बेघर
सोमवार को आवास आवंटन की बैठक हुई। इस बैठक में नर्सिंग ऑफिसर ओमश्री यादव का आवास आवंटन निरस्त कर दिया। उनके आवास को नर्सिग ऑफिसर सुमन रायकवार को दे दिया है। वहीं नर्सिग ऑफिसर रेखा परमार का आवास आवंटन भी निरस्त कर दिया, उनके आवास को सहायक वर्ग 3 विनीत सिकरवार के नाम पर आवंटित कर दिया है। लैब टैक्नीशियन नाथूराम माण्डवी के आवास को नर्सिग ऑफिसर राजेन्द्र दुबे को आंवटित किया है। वहीं नर्सिग ऑफिसर रीना कुमार जॉन, लैब टैक्नीशियन संजय बास्कल, ज्ञान सिंह मोरे, सहायक वर्ग 3 भूरसिंह गोखले, अशोक तातिया मीरा औश्र पुष्पा बाई को आवास का आवंटन किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।