रीवा, मध्यप्रदेश। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, देश-प्रदेश में वर्षा और इस दौरान आकाशीय बिजली का कहर बरस रहा है। लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है, अब मध्यप्रदेश के रीवा में कई लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ली है।
रीवा में बिजली गिरने से 3 की मौत :
मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हो रही तेज बारिश लोगों के लिए काल साबित हुई है। इस बीच खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश में रीवा में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से ये लोगों की मौत हुई है।
पहला हादसा गुढ़ थाना क्षेत्र के बांधी गांव में हुआ हैं। यहां खेत में कार्य करते समय बिजली गिरी। जिसमे एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई।
दूसरा हादसा बैकुंठपुर इलाके के तिलखन गांव में हुआ। जहां खेत से लौट रही महिला पर बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरा हादसा बैकुंठपुर क्षेत्र के बगढा गांव में हुआ है। वहां मवेशी चराने गया बुर्जुग बिजली की चपेट में आ गया है।
पुलिस ने इन तीनों ही मामलों में संबंधित मर्ग कायम कर लाश संजय गांधी अस्पताल भिजवा दी है। एसजीएमएच में पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार की दोपहर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया- सोमवार की शाम 5 बजे तिलखन गांव में एक दूसरी जगह पर बिजली गिरने की खबर आई है। यहां बिजली गिरने से चार बकरियां भी मर गई है। बता दें कि सोमवार की दोपहर रीवा जिले में बारिश का दौर चल रहा था। इसी बीच आसमान में गर्जना हुई, जिससे तीन लोग और चार बकरियां काल के गाल में समा गए।
बिजली चमकने और बादलों से गड़गड़ाहट की आवाज आने पर अगर आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग बिल्कुल नहीं करें।
खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें, बरामदे और छत से दूर रहें।
इसके अलावा वो वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए, धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।