खंडवा और इंदौर जिले में हुए हादसे में इतने लोगों की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

नहीं थम रहा हादसों का कहर- एमपी के खंडवा और इंदौर जिले में हुए हादसे में इतने लोगों की हुई मौत

मध्यप्रदेश। एमपी में हादसों का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, इन जिलों में हुए हादसे में कई लोगों की जान गई है।

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। अब मध्यप्रदेश के खंडवा और इंदौर जिले में हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।

खंडवा जिले में हुआ हादसा :

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हादसा हो गया है। खंडवा में बाइक सवार दंपती को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलट गई। इस हादसे में कई लोग लोग घायल हैं वहीं हादसे में 4 लोगों के मौत की सूचना भी मिली है। इस हादसे का कारण बाइक सवार को बचाने में बस का संतुलन बिगड़ जाना बताया जा रहा है।

रेस्क्यू जारी :

इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिलते ही धनगांव व सनावद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों की सहायता से यात्रियों को रेस्क्यू जारी है।

खंडवा हादसे पर मंत्री सारंग ने ट्वीट कर जताया दुःख

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, म.प्र. के खंडवा में हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कई अनमोल ज़िंदगियों के असमय निधन का समाचार हृदयविदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

इंदौर में हुआ एक हादसा:

इधर मध्यप्रदेश के इंदौर में भी एक हादसा हो गया है। इंदौर में बाइक सवार युवक की बस की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचनाक बस सड़क का सेन्ट्रल डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। इस दौरान बस ने सामने की ओर से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में मौके पर ही बाइक चालक ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एमपी में आए दिन हादसों में लोग गंवा रहे अपनी जान

एमपी में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। एमपी में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं, साल 2023 शुरू ही हुआ है ऐसे में दर्दनाक हादसे की बुरी खबरें सामने आ रही है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में हादसे हुए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT