नरोत्तम मिश्रा Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP में ‘The Kerala Story’ फिल्म टैक्स फ्री है और रहेगी, गृहमंत्री ने कहा- लोगों से अपील है वे भ्रम में न आएं

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि, प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म टैक्स फ्री ही है। डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में बताया कि फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष से विनम्र अनुरोध है कि ये फिल्म टैक्स फ्री है और उसका कोई भी टैक्स ना लें। प्रदेश में ये फिल्म टैक्स फ्री है और टैक्स फ्री ही रहेगी। कोई भी भ्रम में ना रहे।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म 'द केरला स्टोरी' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री है और रहेगी। सोशल मीडिया में फिल्म के टैक्स फ्री नहीं होने की वायरल खबर निराधार है।

दरअसल कल वाणिज्यिक कर विभाग का एक कथित आदेश वायरल हो गया था, जिसमें कहा गया था कि फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का पुराना आदेश निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद ये भ्रम पैदा हो गया था, लेकिन विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिल्म टैक्स फ्री ही है।

इसी के साथ एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों पर बयान जारी किए है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस को चुनाव आते ही भगवा की याद आती है। चुनाव से पहले कांग्रेस और उसका कार्यालय भगवामय हो रहा है, इससे अच्छे दिन और क्या चाहिए?

वही नरोत्तम मिश्रा ने बताया- हैदराबाद से गिरफ्तार‌ कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 5 लोग भोपाल लाए गए हैं। संदिग्ध लोगों के इंटरनेशनल कनेक्शन और फंडिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में किसी भी आतंकी संगठन को सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा 'गुट्टू भैया' के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला है। मैं परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT