भोपाल में मिट्‌टी खोदने के दौरान हुआ हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में मिट्‌टी खोदने के दौरान हुआ हादसा- दो महिलाओं की मौत

मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल से एक हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां मिट्‌टी धंसने से 2 की मौत हो गई है।

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से कुछ न कुछ दुखद खबरें आए दिन सामने आ रही है। अब राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां मिट्‌टी धंसने से 2 की मौत हो गई वही कई घायल हो गए है।

मिट्‌टी खोदने के दौरान हादसा :

ये हादसा भोपाल में शनिवार सुबह हुआ है यहां घर पोतने के लिए पीली मिट्‌टी खोदने के दौरान हादसा हो गया। मिट्‌टी के ढेर के नीचे महिलाओं के दबे होने की सूचना पर सबसे पहले गांव के लोगों ने अपने स्तर से उन्हें बचाने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस और SDERF की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और SDERF की टीम ने चार महिलाओं को रेस्क्यू कर लिया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, चार महिलाओं को बचा लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सूखी सेवनियां इलाके के बालमपुर गांव में ये सभी महिलाएं घर पोतने के लिए तालाब किनारे खुदाई कर रही थीं, तभी पीली मिट्‌टी का ढेर उनके ऊपर आ गिरा। ऐसे में ये दर्दनाक हादसा हो गया और दो की जान चली गई है। इस घटना पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिना अनुमति के तालाब गहरीकरण का काम हो रहा था।

वहीम कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने हुजूर एसडीएम और तहसीलदार को बालमपुर में मिट्टी धसने की दुर्घटना का पता चलते ही घटना स्थल पर भेजा, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत कार्यों में लगी हुई है। घटना की जांच की कर्रवाई भी जारी है। बालमपुर भोपाल-रायसेन बॉर्डर का गांव है। तालाब से 4 महिला मिट्टी खोदने के काम में लगी थी, अचानक मिट्टी धसने पर दो महिला को सुरक्षित निकाला गया, दो महिला की मिट्टी धसने के कारण दबने से मौत हुई।

मृतकों के परिवारों को 4 लाख की दी जाएगी आर्थिक सहायता

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया- मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत कार्य में लगी हुई है। तहसीलादार चंद्रशेखर और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर व्यवस्था संभाल रहे है और दुर्घटना के अलग अलग बिंदुओं पर प्राथमिक जांच भी की जा रही है। बचाव और राहत का काम लगातार जारी है ,स्वास्थ विभाग की टीम भी घटना स्थल पर तैनात की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT