BJP कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन Social Media
मध्य प्रदेश

BJP कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन, पुलिस ने सभी को सड़क से हटाया

भोपाल, मध्यप्रदेश।आज राजधानी भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने विरोध धरना प्रदर्शन किया है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में बीजेपी कार्यालय का घेराव करके शिक्षकों ने की जमकर नारेबाजी

  • शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान चयनित शिक्षकों ने सुंदरकांड का पाठ भी किया

  • ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को सड़क से हटाया

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे है, ऐसे में आज राजधानी भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने विरोध धरना प्रदर्शन किया है। बता दें, शिक्षक मध्य प्रदेश सरकार से उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 चयन परीक्षा 2023 में पद वृद्धि की मांग करते हुए धरने पर बैठे है।

धरना-प्रदर्शन के दौरान सुंदरकांड का पाठ:

बेरोजगार शिक्षक संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करके जमकर नारेबाजी की, धरना-प्रदर्शन के दौरान चयनित शिक्षकों ने सुंदरकांड का पाठ भी किया। ऐसे में चयनित शक्षकों को बीजेपी कार्यालय के बाहर ही रोक दिया गया।

भाजपा कार्यालय के बाहर धरना दे रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाया

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेरोजगार शिक्षक संघ शिवाजी नगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर धरना दे रहे अभ्यर्थियों को हटाया है। करीब 100 से अधिक अभ्यर्थियों को पुलिस ने बस में भरकर कटारा हिल्स थाने भेजा।

मामले को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

इस मामले को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार को घेरा और कहा कि, मप्र बेरोजगार शिक्षक संघ के वर्ग 1 के चयनित शिक्षकों द्वारा BJP कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों के साथ की गई बर्बरता मोहन सरकार की तानाशाही को दर्शा रही है! छतरपुर से आई अंजलि शर्मा के साथ अपराधी जैसे व्यवहार से मन आहत है। सीएम , कुछ तो मानवता रखिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT