उमरिया, मध्य प्रदेश। सहायक मीडिया सेल प्रभारी बी.के.वर्मा ने बताया कि अभियोजन पुलिस महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में राज्य स्तरीय समीक्षा के दौरान अनुसंधान एवं प्रभावी अभियोजन संचालन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर विशेष टॉस्क फोर्स का गठन किया है, जिसका उद्देश्य अधिकांश प्रकरणों में अनुसंधान अभियोजन में रहे विधिक तकनीकी त्रुटियों जिन्हें उचित विधिक परामर्श के माध्यम से अनुसंधान एवं अभियोजन के स्तर पर दूर किया जा सकेगा।
तीन डीपीओ को मिली जिम्मेदारी :
पुलिस महानिदेशक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा ने राज्य स्तर पर तीन सदस्यीय टॉस्क फोर्स का गठन किया है, जिसमें रतलाम डीपीओ सुशील कुमार जैन, इन्दौर डीपीओ अकरम शेख, मंदसौर के एडीपीओ नितेश कृष्णन शामिल हैं। जो कि एनडीपीएस जैसे अपराध जो समाज पर गंभीर प्रभाव छोड़ते हैं, उनके खिलाफ अदालत में पैरवी कर सजा दिलाने का काम करेंगे।
तस्करों को मिलेगी अधिक सजा :
राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स के गठन करने का उद्देश्य नशे के कारोबार में शामिल तस्करों को अदालत से अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए किया गया है, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश के तीन विशेषज्ञ अभियोजन अधिकारियों को शामिल किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।