राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां एक ओर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अतिथि विद्वानों का धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी है वहीं इसी प्रक्रिया में सफाई कर्मचारी भी मांग के साथ हड़ताल पर बैठ गए हैं। प्रदेश में जहां सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की तर्ज पर राजधानी भोपाल को भी स्वच्छता की राह में खरा उतारने का प्रयास किया जा रहा है उसी प्रक्रिया में सफाई कर्मियों के हड़ताल पर बैठने से सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है।
सफाईकर्मियों ने हड़ताल पर जाने का लिया फैसला
बता दें कि, आज मंगलवार को राजधानी भोपाल के क्षेत्र एमपी नगर जोन-1 में सफाई कर्मियों ने अपनी मांग के चलते हड़ताल पर जाने का फैसला किया है दरअसल सफाई कर्मियों ने यह फैसला वेतन ना मिलने के कारण लिया है जिसमें पिछले चार महीने से वेतन ना मिलने के कारण सफाई कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही घर-घर से कचरा उठाने आने वाली गाड़ियां भी आज घर से कचरा नहीं उठाएंगी।
बिगड़ जाएगी सफाई व्यवस्था
वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों के इस तरह से हड़ताल पर जाने से जहां क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बिगड़ जाएगी वहीं हर तरफ कचरा फैल जाएगा। वहीं राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र में विसर्जन घाट पर सफाई कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने की मांग करते हुए नारेबाजी कर विरोध जताया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।