भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर मालती राय का शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया गया है।शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने दीप प्रज्जवलन और कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
सीएम की मौजूदगी में मालती राय ने ली महापौर पद की शपथ :
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नगर निगम कार्यालय भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नवर्निवाचित महापौर श्रीमती मालती राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में भोपाल के 85 वार्ड के पार्षदगणों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, मंत्री सारंग, विधायक, कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर, बीजेपी नेता, सुमित पचौरी, राहुल कोठारी, लोकेंद्र पराशर भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
समारोह में सीएम शिवराज ने कहा-
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं भोपाल की जनता का आभार प्रकट करता हूं और महापौर बहन मालती राय एवं सभी पार्षद बहनों-भाइयों को बधाई देता हूं। आप सभी जनप्रतनिधियों से मेरी अपील है कि जनता के विश्वास को कभी टूटने मत देना, भोपाल की हर गली-मोहल्ले में मैंने साइकिल चलाई है, यहीं के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भोपाल एवं मध्यप्रदेश की सेवा का अवसर मिला।
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 150 योजनाएं तथा इतनी ही योजनाएं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक हैं, सभी पार्षद पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में कोई कसर ना छोड़ें।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
CM ने भाषण में कही ये खास बातें -
प्रदेश सरकार भोपाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के प्रदेश आगमन पर भोपाल के लिए कई फ्लाई ओवर का निर्माण करना प्रस्तावित किया है। आज दिल्ली में हम उन पर स्वीकृति की मुहर लगवाएंगे।
भोपाल अद्भुत शहर है। भोपाल हाईटेक, आईटी और मेट्रो सिटी बन रहा है। देश और दुनिया से भोपाल जो आता है, इसे देखता ही रह जाता है। बड़ा तालाब, छोटा तालाब, चौक बाजार की अद्भुत छटा है। मैं संकल्प लेता हूं कि हम भोपाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
एक दिन भोपाल के विकास का पूरा खाका बनाकर हम भोपाल की जनता के साथ फिर बैठेंगे और रोड मैप प्रस्तुत करेंगे। उस रोड मैप में वह चीजें प्रमुखता के साथ होंगी जो हमने संकल्प पत्र में व्यक्त की हैं।
एक अपील मैं पार्षद भाई बहनों के साथ करना चाहता हूं कि हमेशा विनम्र बने रहना जनता की ही सुनना। धैर्य रखते हुए उनकी समस्या सुनना और उसका समाधान करना। आप प्रेम से जनता की सेवा करें। जब जरूरत पड़ेगी तो हमारे विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री भी आपके साथ खड़े रहेंगे। सबका साथ, सबका विकास।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।