भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ चुके मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम लोगों को इसके बारे में जागरुक बनाने के प्रयासों के बीच आज मिंटो हॉल परिसर में 24 घंटे के लिए‘ स्वास्थ्य आग्रह’ पर बैठे हैं, बता दें कि स्वास्थ्य आग्रह के दौरान वे प्रदेशवासियों को स्वयं के साथ दूसरों के स्वास्थ्य की चिंता करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
मिंटो हॉल में गांधी की प्रतिमा के निकट स्वास्थ्य-आग्रह :
प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में शामिल होकर मीडिया से की चर्चा, सीएम ने कहा आज का दिन बहुत पवित्र और ऐतिहासिक दिन है, वर्ष 1930 में गांधी जी ने दांडी मार्च निकाल कर नामक का कानून तोड़ा था। आज के दिन इस यात्रा का समापन हुआ था। आज भाजपा का स्थापना दिवस भी है।
सीएम ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, संक्रमण को रोकने का तरीका है आत्मानुशासन, मास्क लगायें, दूरी बनाकर रखें सुरक्षित, ये दूरी बनाकर रखनी होगी वरना हमें लॉकडाउन की ओर जाना पड़ेगा, जो मैं नहीं चाहता।
स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में सीएम ने MASK का बताया मतलब-
M - मेरा
A - आपका
S - सुरक्षा
K - कवच
एक संकल्प हम यह भी लें कि अगर किसी ने मास्क न लगाया हो तो उससे बात ही नहीं करेंगे। दुकानदार भी संकल्प लें कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं देंगे।
आपको बताते चलें कि CM चौहान कल देर शाम कोरोना के बारे में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से स्वयं सड़क पर उतरे थे और तब उन्होंने स्वास्थ्य आग्रह पर बैठने की घोषणा की थी, राज्य में कोरोना के मामले प्रतिदिन तीन हजार से अधिक आ रहे हैं और सक्रिय मामले बढ़कर 23 हजार के आसपास पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ जाएगी, इन स्थितियों के बीच मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लोग मॉस्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अन्य प्रोटोकाल अपनाकर कोरोना को पराजित कर सकते हैं, इसके लिए ही लोगों को जागरुक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।