स्वच्छ भारत रैली व दौड़ प्रतियोगिता Mukesh Chodhary
मध्य प्रदेश

शिवपुरी: जागरूकता को लेकर स्वच्छ भारत रैली व दौड़ प्रतियोगिता

पिछोर, शिवपुरी: पिछोर नगर परिषद द्वारा, भारत स्वच्छता अभियान के विशेष कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से रैली एवं दौड़ प्रतियोगिता संपन्न कराते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।

Author : Mukesh Choudhary

राज एक्‍सप्रेस। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 11 सितंंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले 'भारत स्वच्छता अभियान' के विशेष कार्यक्रमों के दौरान पिछोर नगर पंचायत परिषद द्वारा नगरवासियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से स्वच्छ भारत रैली एवं दौड़ प्रतियोगिता संपन्न कराते हुये स्वच्छता का संदेश दिया गया।

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन संपन्न :

पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में आज नगर परिषद पिछोर के तत्वाधान में दौड़ प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें नगर के करीब 400 प्रतिभागी, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रात: 10:00 बजे से रैली का आयोजन किया गया। रेली छत्रसाल स्टेडियम से होकर बस स्टैंड पिछोर, तहसील मोहल्ला, गणेश चौक , चांदनी चौक, अस्पताल रोड, नई बस्ती होते हुई स्टेडियम पर समाप्त हुई।

14-18 वर्ष के छात्र-छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता :

इसके बाद 14 से 18 वर्ष तक के आयु के छात्र-छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। साथ ही 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर छात्र-छात्राओं की दौड़ संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों में बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में दीक्षा शर्मा (लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल पिछोर) ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर जोया खान (आदर्श विद्या मंदिर पिछोर) और तृतीय स्थान पर रुकमणी पाल (शासकीय कन्या विद्यालय पिछोर) रहीं।

वहीं 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रतियोगिता में सोनम सूर्या (दबिया गोविंद) प्रथम स्थान पर, तृप्ति लोधी (शासकीय कन्या विद्यालय पिछोर) द्वितीय स्थान पर, नेहा शर्मा (आदर्श विद्या मंदिर पिछोर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका वर्ग में अफीसा जाटव (दबिया गोविंद) प्रथम स्थान पर, वैष्णवी शिवहरे (लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल) द्वितीय स्थान पर वहीं कुमारी संजू राजा चौहान (बडैरा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकित गुर्जर (उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर) प्रथम स्थान पर, राजन सिंह पाल (शिवपुरी) द्वितीय स्थान और जितेंद्र यादव (मॉडल स्कूल पिछोर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :

सभी विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष संजय पाराशर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनय कुमार भट्ट एवं ललित कुमार महावर एसबीआई प्रबंधक के द्वारा ट्रॉफी, मेडल, टी-शर्ट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। अंत में जोंटी एकेडमी पिछोर के सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में जोंटी गुरु, कमलेश शर्मा, कीर्ति ठाकुर, विनीत शर्मा, बसंत गुप्ता, विमल प्रोहित, रामू राजोरिया, कुलदीप केवट, नीरज पाठक, बंटी पांडे का विशेष सहयोग रहा। साथ ही पार्षद अशोक लिटोरिया, पार्षद अशोक शर्मा, डॉक्टर विनोद दोहरे की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान नगर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति व सहयोग रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT