MLA राणा विक्रमसिंह व उनके बेटे को हुआ कोरोना Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

सुसनेर MLA राणा विक्रमसिंह व उनके बेटे को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

सुसनेर, आगर-मालवा। एक बार फिर राजनीतिक जगत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब इस वायरस की चपेट में सुसनेर विधायक और उनके बेटे भी आ गए हैं।

Author : Priyanka Yadav

सुसनेर, आगर-मालवा। एमपी में तेजी से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, बता दें कि तमाम प्रयासों के बावजूद खतरनाक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, नए मामलों के बीच अब फिर मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं अब तक राजनीतिक जगत में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं और अब इस वायरस की चपेट में सुसनेर विधायक और उनके बेटे भी आ गए हैं।

सुसनेर विधायक और उनके बेटे कोरोना पॉजिटिव :

मिली जानकारी के मुताबिक आगर-मालवा जिले के सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह एवं उनके बेटे राणा दिव्यांश सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि विधायक राणा एवं उनके पुत्र दिव्यांश सिंह दोनों ही भोपाल के जेके अस्पताल में भर्ती है।

सुसनेर विधायक ने ट्वीट कर दी जानकारी :

आगर-मालवा जिले के सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, विधायक राणा ने कहा- कल मैंने कोविड टेस्ट कराया, मेरी और मेरे बेटे दिव्यांश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं डॉक्टर की सलाह एवं मार्गदर्शन से L N आयुर्वेद कालेज & जे के हॉस्पिटल भोपाल में एडमिट हूं, जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से अपील है कि अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाये.!!

MLA ने जानकारी देकर संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील :

सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह ने जानकारी देकर संपर्क में आए लोगों से कोरोना वायरस टेस्ट कराने की अपील की है, आपको बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह लगातार लोगों से मास्क पहनने और कोरोना को लेकर सावधानी रखने की अपील करते रहे हैं।

आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त फिर राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं, बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT