शाम को ताई और दीदी ने शिलान्यास कर दी कई सौगातें! Ankit Nim
मध्य प्रदेश

रक्षा संपदा दिवस 16 दिसंबर : शाम को ताई और दीदी ने शिलान्यास कर दी कई सौगातें!

महू, मध्यप्रदेश : छावनी परिषद में गुरुवार को रक्षा संपदा दिवस मनाया गया। इस मौके पर विकास कार्यो को गति देने केंट बोर्ड के तत्वाधान में अतिथियों से अनेक भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।

Ankit Nim

महू, मध्यप्रदेश। छावनी परिषद में गुरुवार को रक्षा संपदा दिवस मनाया गया। इस मौके पर विकास कार्यो को गति देने केंट बोर्ड के तत्वाधान में अतिथियों से अनेक भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।

महू नगर में शाम को तय समयानुसार साढ़े चार बजे बाद से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन (ताई), क्षेत्रिय विधायक व मंत्री उषा ठाकुर (दीदी) एवं बोर्ड अध्यक्ष बिग्रेडियर जॉय विस्वास के आतिथ्य में अनेक शिलान्यास किए गए।

सर्वप्रथम इंदौर-महू रोड के समीप स्थित रोडवेज वर्कशाप के पीछे दशहरा मैदान को खेल परिसर के रूप में विकसित करने का भूमिपूजन किया। ततपश्चात ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,जल संवर्धन तथा मोदी उपवन विकास का भूमिपूजन किया गया। इसके बाद मालवा मार्केट में रिपेयरिंग कार्य के साथ ही मेन स्ट्रीट की सेंट्रल ड्रेनज लाइन कार्यो का शुभारंभ भी किया गया। इसके बाद सेना के माल रोड पर डीएसओआई चौराहा पर स्वच्छता अभियान के तहत डिस्प्ले लाइट बोर्ड का उद्घाटन भी हुआ। अंत में छावनी परिषद के तरुछाया उद्यान में अतिथियों ने स्वच्छता अभियान एवं कोविड-19 में विशिष्ठ योगदान देने वाले वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त सभी आयोजन शाम साढ़े चार बजे से अविलंब लगातार होते रहे। छावनी परिषद के इस गरिमामयी कार्यक्रम में छावनी अधिशासी अधिकारी राजेंद्र जगताप एवं नामित केंट उपाध्यक्ष शिव शर्मा सहित भाजपा नेता व केंट अधिकारीगण मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT