छात्रों ने बनाया भोजन, छात्राओं ने चखा स्वाद Ajya Verma
मध्य प्रदेश

बरही : छात्रों ने बनाया भोजन, छात्राओं ने चखा स्वाद

बरही, मध्यप्रदेश : एन.एस.एस. इकाई महाविद्यालय बरही के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र-छात्राओं की इकाई का सात दिवसीय संयुक्त शिविर का आज चौथा दिन समाप्त हुआ।

Author : Ajay Verma

बरही, मध्यप्रदेश। एन.एस.एस. इकाई महाविद्यालय बरही के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र-छात्राओं की इकाई की संयुक्त शिविर का आयोजन दिनांक 26- 2 -2021 से जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत कुआं में सात दिवसीय शिविर का आज चौथा दिन समाप्त हुआ। महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य और महत्व बच्चों पर पड़ने वाला प्रभाव एवं गांव मोहल्ले मे इसका क्या संदेश जाता है विस्तार से प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर के वर्मा ने कहा कि आज इस शिविर में मुझे ऐसे छात्र छात्राओं पर गर्व है जो इतने शांत अनुशासित आज्ञाकारी बच्चों का मैं अभिभावक हूं। मेरे विद्यालय के बच्चे चाहे वो बच्चे हो या बच्चियां नि:संकोच अपनी हर परेशानियों को मुझसे साझा करते हैं और मैं ऐसे बच्चों की हर बातों को सुनता हूं।

गोद लिया हुआ गांव, पहला शिविर :

शासकीय बालक प्राथमिक शाला कुआं में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर के आयोजन में महाविद्यालय बरही के छात्र छात्राओं और विद्यालय स्टाफ का निवास गांव के अंदर संचालित शासकीय बालक प्राथमिक शाला में ग्राम पंचायत कुआं में बनाया गया। जानकारी के अनुसार शिविर का आयोजन ग्राम कुआं में ही इसलिए रखा गया क्योंकि एन.एस.एस इकाई महाविद्यालय बरही ने 2019 -20 में 5 वर्षों के लिए गोद लिया हुआ था। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बाद यह वर्ष का पहला सात दिवसीय शिविर है।

नारी सम्मान, नशा मुक्ति का दिया संदेश :

शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्देश्य समाज में फैली बुराइयां जैसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, शौचालय का उपयोग घर पर ही करें, गांवों की गलियों में गंदगी न करें, गड्ढों पर भरा पानी में कीड़े न पनपने दें, शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना, सब पढ़े सब बढ़े, समाज में नारी का सम्मान करें, बच्चियों और बच्चों में कोई अंतर ना समझे, लड़का-लड़की एक समान, पर्यावरण पर लोगों को जागरूक करना, मनुष्य के जीवन में पेड़ पौधे कितना महत्वपूर्ण है आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं, जंगल को कटने से बचाएं, पानी को संचित करें, शासन द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी देना और इसका उपयोग करना, नशामुक्ति से समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा, जीवन के लिए नशा कितना हानिकारक है, आओ सब मिलकर देश को नशा मुक्ति बनाएं, सुंदर स्वास्थ्य, बालविवाह को रोकने एवं दहेज प्रथा जैसे जहरीला कीड़ा को समाज में नष्ट करना, शिक्षित समाज का निर्माण करना ही सबसे बड़ा उद्देश है। एन. एस .एस शासकीय महाविद्यालय बरही के द्वारा चलाए जा रहे समाज कल्याण योजना में छात्राओं की संख्या 55 और छात्र की संख्या 37 महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT