नियमितकरण की मांग पर सहायकों की कलम बंद हड़ताल Manoj Gupta
मध्य प्रदेश

कटनीः नियमितकरण की मांग को लेकर सहायकों का 'कलम बंद हड़ताल' आयोजन

कटनी, मध्यप्रदेशः बहोरीबन्द जनपद के रोजगार सहायक सचिव बैठे कलम बन्द हड़ताल पर नियमितिकरण नही हुआ तो , किया जेल भरो आन्दोलन का आह्वान।

Author : Manoj Gupta

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के कटनी की बहोरीबन्द जनपद पंचायत से जुड़ी 79 पंचायतों के रोजगार सहायक सचिवों ने 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नियमितिकरण की मांग को लेकर कलम बन्द हड़ताल करने का आयोजन किया है। साथ ही सहायकों की मांग है कि, जिन लोगों की सेवा समाप्ति की गयी है उन लोगों को वापिस लाया जाये ।

पंचायतों के काम काज ठप्प:

वास्तविकता के तौर पर देखा जाये तो प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा जो भी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराये जाते हैं उनमें ऑनलाइन से संबधित सभी कार्य रोजगार सहायक सचिव द्वारा ही किया जाता है क्योंकि उनका एक अलग पासवर्ड होता है जो सिर्फ उन्हीं को ही मालूम रहता है। इससे यह जाहिर होता है कि अगर सरकार इनकी मांगों को नही सुनती है तो शासन द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य की गति पूरी तरह धीमी हो जायेगी। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पायेगा ।

क्या कहते हैं रोजगार सचिवः

समस्त 66 जनपद पंचायत के रोजगार सहायक सचिव का कहना है, कि विगत 10 वर्षों से हम लोगों को पंचायतो में शासन से संबधित सभी प्रकार की योजनाओं को सुचारू रूप से चलवाने में अपना पूर्ण सहयोग देते आये हैं और समय निवृति के बाद भी सेवा देते आए हैं लेकिन हम लोगों की सरकार मांगे नहीं सुन रही है। इसलिए हम लोग सरकार के विपक्ष में कलम बन्द हड़ताल पर बैठे हुये हैं ।

नहीं तो करेगें जेल भरो आन्दोलनः

ब्लाक प्रवक्ता मुस्ताक मुहम्मद ने कहा कि हमारे संघ के प्रदेशाध्यक्ष रोशन सिंह परमार के मार्गदर्शन पर कलम बन्द हड़ताल एवं नियमितीकरण की मांग को लेगर प्रदेश सरकार के विरोध में कलम बन्द हड़ताल का आयोजन कर रहे हैं और हम लोगों की नियमितीकरण की मांग को 23 अक्टूबर तक सरकार पूरा नहीं करती तो हम सब लोग एकजुट होकर जेल भरो आन्दोलन करेगें जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।

इनकी रही मौजूदगीः

ब्लॉक अध्यक्ष अजयपाल यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष लालसिंह पटेल, ब्लॉक प्रवक्ता मुस्ताक मुहम्मद, कोषाध्यक्ष नीरज ज्योतिषी सहित पंचायतों के रोजगार सहायक सचिवों की उपस्थिति देखने को मिली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT