केन्द्र सरकार के 32 अस्पतालों को किया मप्र में इम्पैनल Social Media
मध्य प्रदेश

स्टेट हेल्थ एजेंसी ने केन्द्र सरकार के अस्पतालों को किया मप्र में इम्पैनल

राजधानी के भेल में संचालित कस्तूरबा अस्पताल, कंपोजिट हॉस्पिटल सीआरपीएफ, 107 बटालियन आरएएफ यूनिट हॉस्पिटल सहित केन्द्र सरकार के 32 अस्पतालों को स्टेट हेल्थ एजेंसी मप्र ने आयुष्मान में इम्पैनल किया है।

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के भेल में संचालित कस्तूरबा अस्पताल, कंपोजिट हॉस्पिटल सीआरपीएफ, 107 बटालियन आरएएफ यूनिट हॉस्पिटल सहित केन्द्र सरकार के 32 अस्पतालों को स्टेट हेल्थ एजेंसी मप्र ने आयुष्मान में इम्पैनल किया है। इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों को फ्री इलाज मिल सकेगा। इनमें सैन्य बलों के चिकित्सालयों के साथ केन्द्र सरकार के अस्पताल भी इम्पैनल किए गए हैं।

इन अस्पतालों में मिलेगा आयुष्मान कार्ड धारियों का फ्री इलाज : मप्र से इन शहरों से आयुष्मान में इम्पैनल हुए अस्पताल।

भोपाल :

  • कंपोजिट हॉस्पिटल सीआरपीएफ

  • 107 बटालियन आरएएफ यूनिट हॉस्पिटल

  • कस्तूरबा अस्पताल भेल

  • सीमा सुरक्षा बल अकादमी अस्पताल

अनूपपुर :

  • रीजनल हॉस्पिटल कोतमा

बालाघाट :

  • 123 बटालियन सीआरपीएफ

  • 208 कोबरा यूनिट

  • मलाजखंड चॉपर प्रोजेक्ट हॉस्पिटल

बेतूल :

  • डब्ल्यूसीएल एरिया हॉस्पिटल पाथाखेड़ा

छिंदवाड़ा :

  • बड़कुही सेंट्रल हॉस्पिटल

  • कानन एरिया हॉस्पिटल डब्ल्यूसीएल

ग्वालियर :

  • सीआरपीएफ कंपोजिट हॉस्पिटल

इंदौर :

  • सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ, एसटीसी बीएसएफ

जबलपुर :

  • 29 बटालियन यूनिट अस्पताल

  • सेंट्रल हॉस्पिटल डब्ल्यूसीआर

  • ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल

खरगोन :

  • स्पर्श हॉस्पिटल

  • सीआईएसएफ अस्पताल, बडवाह

नरसिंहपुर :

  • जीवन ज्योति हॉस्पिटल बॉर्डर गाडरवारा

नीमच :

  • कंपोजिट हॉस्पिटल

रतलाम :

  • डिविजनल रेलवे अस्पताल

सीहोर :

  • सब डिविजनल रेलवे अस्पताल

शहडोल :

  • बुढ़ार सेंट्रल हॉस्पिटल

शिवपुरी :

  • आईटीबीपी युनिट हॉस्पिटल करैरा

  • टेलीकॉम बटालियन

सिंगरौली :

  • एनटीपीसी अस्पताल विंध्यनगर

  • नेहरू शताब्दी चिकित्सालय

  • सेंट्रल हॉस्पिटल के अलावा

उमरिया :

  • रीजनल हॉस्पिटल नौरोजाबाद

इनका कहना है :

आयुष्मान योजना के कार्ड धारी परिवार को सालाना पांच लाख तक का मुफ्त इलाज इम्पैनल अस्पतालों में मिलता है। इस योजना से लगातार अस्पताल जोड़े जा रहे हैं। सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ जैसे सैन्य बलों के चिकित्सालयों के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कुल 32 अस्पताल आयुष्मान में संबद्ध किए गए हैं। यहां कार्ड धारी मरीजों को निशुल्क उपचार मिल सकेगा।
अनुराग चौधरी सीईओ, आयुष्मान भारत, मप्र

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT