अपनी फिटनेस का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने मंत्री Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

अपनी फिटनेस का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने मंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने वॉल क्लाइंबिग के जरिए युवा खिलाड़ियों को दिया फिट रहने का मंत्र।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के कैबिनेट खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शहर के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में 40 फीट ऊंची वॉल पर क्लाइंबिग करते हुए दूसरे राज्यों के खेल मंत्री सहित केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू को चुनौती दी। साथ ही मंत्री पटवारी ने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए की जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी दी।

युवा खिलाड़ियों को दिया फिटनेस का संदेश :

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी बीयू विश्वविद्यालय में एक खेल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहाँ मंत्री अपने निवास से साइकिल से कॉलेज पहुंचे थे वहीं 40 फीट ऊंची दीवार पर चंद सेकेंडों में क्लाइंबिग करते हुए चढ़कर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को फिट रहने का मंत्र दिया। साथ ही "चढ़ेगा मध्य प्रदेश तो आगे बढ़ेगा मध्यप्रदेश" का संदेश भी खिलाड़ियों को दिया।

खेल विभाग की योजनाओं की दी जानकारी :

इस अवसर पर खेल मंत्री पटवारी ने प्रदेश के युवाओं के लिए अपने विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों के विषय में बातचीत की। उन्होंने बताया कि, विभाग द्वारा प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरुस्कार राशि में कई गुना वृद्धि की गई है, जिसमें विजेताओं के कप के लिए राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया गया है। खेल प्रशिक्षकों के लिए कोच डेवलपमेंट कार्यक्रम की शुरुआत, खिलाड़ियों के लिए बीमा योजना भी शुरू की गई है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कैरियर डेवलपमेंट कार्यक्रम और गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक की शुरुआत की है।

प्रदेश के 11 जगहों पर होगा हॉल का निर्माण :

साथ ही प्रदेशभर में कॉलेज और विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के लिए नये खेल मैदान का निर्माण करने और पुरानों की हालत सुधारने की योजना की बात कही, जिसके लिए 200 करोड़ खर्च किए जाएगें। वहीं प्रदेश के 11 स्थानों पर इंडोर हॉल निर्माण और बालक- बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण करने की बात कही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT