खंडवा, मध्यप्रदेश। एमपी में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे है, ऐसे में आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबरें आ रही हैं। इस बीच अब खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में भीषण हादसा हुआ है, यहां हुए हादसे में तीन वन कर्मचारियों की मौत हो गई है।
पेड़ से टकराने पर हुआ ये हादसा:
खंडवा जिले में तेज रफ्तार का बरपा कहर, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार के पेड़ से टकराने से 3 वन कर्मचारियों की मौत हो गई। भीषण हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।
वन विभाग में पदस्थ थे तीनों मृतक:
मिली जानकरी के मुताबिक, कार में सवार वनकर्मी सूर्यकांत मेहरा, हिमांशु वर्मा और जगदीश मारू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तीनों मृतक वन विभाग में पदस्थ थे। वहीं, हादसे में ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, पुलिस ने चालक को चिकित्सालय भेजा है, घायलों का उपचार जारी है।
MP में आखिर क्यों नहीं थम रहा "सड़क हादसों का कहर"
बता दें कि, आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आने से मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है, MP में लगातार हो रहे इन हादसों से प्रशासन कोई सबक लेता हुआ नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि अगले ही दिन सब भूलकर इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पूर्व की तरह जारी रही।
हरदा जिले के खिरकिया में हादसा हुआ था, यहां खंडवा से टेमागांव के बीच चलने वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। खिरकिया में बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए। इससे पहले रीवा में बेकाबू होकर ट्रक की टक्कर से 4 बसें पलट गई है, चारों बस के यात्री ढाबे पर चाय पी रहे थे, ऐसे समय ये हादसा हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।