Murder Due to Domestic Dispute in MP Raj Express
मध्य प्रदेश

SPECIAL STORY: काफी नहीं अब 7 फेरे और 7 वचन- पढ़िए उनकी कहानी जिन्होंने अपने जीवनसाथी का ख़त्म कर दिया जीवन

Murder Due to Domestic Dispute in MP: उदहारण के तौर पर एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि सब्जी में मिर्च अधिक थी।

Deeksha Nandini

Murder Due to Domestic Dispute in MP: अग्नि को साक्षी मानकर सात वचन निभाने का एक दूसरे से वादा किया था। सात वचन निभाने के पीछे मंशा रहती है कि, चाहे जो भी हो एक दूसरे की ख़ुशी के लिए साथ निभाते रहेंगे। इस विवाह बंधन के कुछ अरसे में ही पति पत्नी के बीच ऐसी खटास आई कि, झगड़े की मामूली वजह होने पर भी एक दूसरे की जान ले ली। बीते कुछ समय में मध्यप्रदेश में पति-पत्नी की हत्या की कुछ ऐसी वारदात हुई जिसने इस रिश्ते में सुरक्षा को लेकर अविश्वास पैदा कर दिया।

उदाहरण के तौर पर एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि सब्जी में मिर्च अधिक थी। इसी तरह पत्नी ने परफ्यूम लगाया तो उसके पति ने उसे गोली मार दी। अन्य घटना में पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, तो वहीं किसी पति ने अपनी झूठी प्रतिष्ठा के लिए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

जिनपर अपने जीवनसाथी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही उनसे उनका जीवन छीन लिया। इस तरह के केस लगातार बढ़ रहे है, जिससे विवाह संस्था पर एक सवाल खड़ा होता है कि, क्या केवल अग्नि के इर्द-गिर्द सात फेरे और शादी के मंडप में सात वचन देने से जीवन भर का साथ निभाया जा सकता है? अब विवाह से पहले वर और वधु की काउंसलिंग होना अनिवार्य किया जाना चाहिए या फिर कॉन्ट्रैक्ट मैरिज को महत्व देने का समय आ गया है? आइये जानते है मध्यप्रदेश की कुछ ऐसे ही दिल दहला देने वाली घटनाओं के बारे में जिन्होंने इस तरह के सवाल खड़े कर दिए है...।

केस नंबर 01: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, पत्नी ने रात के अंधेरे में अपने प्रेमी को घर में बुला कर पति पर धारदार हथियार से वार किया और उसे पास के जंगल की झाड़ियों में फेक दिया। मामला सिंगरौली जिले के चितरबइर कला गांव का है।

केस नंबर 02 :खाने में मिर्च तेज होने की वजह से पत्नी की हत्या

रोजमर्रा के दिन की तरह हाट-बाजार करके जगदीश हजारी और 50 वर्षीय सुमित्रा बाई घर लौटे थे। खाना खाने के दौरान सब्जी में मिर्च ज्यादा होने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में जगदीश ने घर में पड़ी लाठी सुमित्रा के सिर पर मार दी। जिससे वह रातभर घायल अवस्था में पड़ी रही। घटना के बाद जगदीश सो गया। सुबह स्वजनों ने सुमित्रा को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पति जगदीश को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है और धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।

केस नंबर 03: पत्नी का लालन- पालन करने के तनाव में की हत्या

इंदौर के महू के रहने वाले विक्रम सगोतिया और देपालपुर की अंजली की शादी के महज 17 दिन बाद विक्रम ने अंजली को मौत के घाट उतार दिया। हमले में आरोपी विक्रम के हाथ और पेट में चोट लगी थी। आरोपी विक्रम सगोतिया ने पुलिस को बताया कि, वह शादी नहीं करना चाहता था लेकिन घरवालों के दबाव में उसने यह शादी की। 5 जून को उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया था। उसे डर था कि, अब वह पत्नी को कैसे पालेगा। इस वजह से उसने हत्या कर दी।

बेरोजगार होने की वजह से पत्नी की कर दी हत्या

केस नंबर 04: पति ने की दो पत्नियों की हत्या

मध्य प्रदेश के बैतूल में महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। साक्ष्‍यों को छुपाने में उसके नाबालिग बेटे ने भी सहयोग किया था। पूछताछ में शैलेंद्र ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने पुलिस को बताया कि, पत्नी से विवाद होता था। घटना के दिन उससे मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई। लाश को दिनभर अपने घर में छुपा कर रखा। रात को अपने नाबालिग बेटे की मदद से अपनी निजी कार में रखकर हनुमान बल मंदिर की पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया। सिर को शाहपुर थाना क्षेत्र के निशाना गांव में पेट्रोल डालकर जला दिया। जिससे लाश की शिनाख्त न हो सके। पुलिस की जांच में सामने आया कि, उसने अपनी पहली पत्नी को भी जलाकर मार दिया था।

पति ने की दोनों पत्नियों की हत्या

केस नंबर 05: बच्ची और पत्नी के कुल्हाड़ी से हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हत्या और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल में रह रहे सनकी पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और 2 वर्षीय मासूम बच्ची पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मासूम बच्ची की हालत गंभीर थी। बाद में आरोपी पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि, सात साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

केस नंबर 06 : पति ने पत्नी का अपहरण कर की हत्या

यह घटना गोल पहाड़िया इलाके के किशनबाग की है। जहां करीब 15 से 16 साल के बाद 6 महीने पहले रानी ने विजय से तलाक ले लिया। इस बात से विजय काफी बौखलाया हुआ था। उसने रानी की हत्या करने की धमकी दी थी कि, यह उसने अच्छा नहीं किया वो उसे इसका सबक सिखाएगा। 3 जून 2023 शुक्रवार शाम को रानी शहर में ही अपनी मां से मिलने गई थी। रात को लौटते समय जब महिला अपने घर के सामने पहुंची ही थी कि, तभी वहां एक ईको कार आकर रुकी और उसमें से उसका तलाकशुदा पति व साथ में उसका छोटा बेटा विनय भी था, तीन से चार युवक उतरे और महिला को जबरन उस कार में डालकर ले गए। इसके बाद सुनसान जगह पर आरोपी विजय ने अपनी बदले की आग को ठंडा किया और रानी की हत्या कर दी।

केस नंबर 07: घरेलू विवाद से तंग आकर की हत्या और आत्महत्या

रायसेन के बाड़ी थाना क्षेत्र में पति और पत्नी में आए दिन घरेलू विवाद से तंग आकर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद को भी खत्म कर लिया। जब दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई तो पति का दिमाग खराब हो गया और वह गुस्से से आगबबूला हो गया। मगर जब पत्नी नहीं मानी तो शख्स ने पहले अपनी पत्नी की मौत के घाट उतारा, बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। इस दंपति के 3 बच्चे है, जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।

केस नंबर 08 : शक के चलते पति ने की पत्नी की हत्या

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति ने कुल्हाड़ी से महिला के सिर पर वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, सर पर कुल्हाड़ी से वार किए गए हैं। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि, पंकज गुप्ता अपनी पत्नी हंसा के चरित्र पर संदेह करता था। हत्या को छुपाने के लिए उसने शव को घर से 50 मीटर दूर सड़क पर फेंक दिया था।

कुछ सवाल...

  • सामाजिक ताना- बाना बदल रहा है जिसकी वजह से पति और पत्नी के बीच अब रिश्ता कमजोर हो चला है।

  • क्या पति या पत्नी पर समाज द्वारा कथित दवाब बनता जा रहा है जिसमें जीवनशैली के स्तर को बदलना शामिल है। इसके लिए अधिक पैसे की जरुरत होती है।

  • क्या रिश्ते की नींव इतनी कमजोर हो गई है कि, दोनों को एक- दूसरे पर विश्वास ही नहीं रहा ?

  • पति या पत्नी के रिश्ते को निभाते हुए मानसिक स्थिति में हुए बदलाव के कारण इस तरह के कदम उठाये जा रहे?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT