जबलपुर, मध्य प्रदेश। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रविवार 15 नवम्बर की प्रेस ब्रीफिंग में अपडेट देते हुये बताया कि ठण्ड के दौरान होने वाली बीमारियों और कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिए बुजुर्गों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, वहीं उन्होंने सभी नागरिकों से बच्चों व बड़े बुजुर्गों पर ध्यान देने की अपील भी की है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर शहर और जिले के निवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुये बताया कि बुजुर्गों को कोरोना के संभावित खतरे से बचाने जिला प्रशासन द्वारा वृद्धजन सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सहभागी बनने का अनुरोध भी जिलेवासियों से किया है।
29 कोरोना के नए मरीज मिले, 24 हुए डिस्चार्ज :
कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 15 नवम्बर को 24 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 955 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 29 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 24 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 556 हो गई है और रिकवरी रेट कम होकर 93.83 प्रतिशत हो गया है।
कोरोना के 612 एक्टिव केस :
शनिवार की शाम 6 बजे से रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 29 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 हजार 381 हो गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 213 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 612 हो गये हैं। आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 140 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।