तो क्या पीआईयू विभाग भूल गया नगरपालिका के प्रथम नागरिक का नाम Shrisitaram Patel
मध्य प्रदेश

Anuppur : तो क्या पीआईयू विभाग भूल गया नगरपालिका के प्रथम नागरिक का नाम

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : महाविद्यालय भवन लोकार्पण में प्रोटोकाल का उल्लंघन। कल महाविद्यालय भवन का शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में होगा लोकार्पण।

Author : Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। नगरपालिका बिजुरी अंर्तगत नव निर्मित शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण सोमवार 12 जुलाई को प्रदेश के शिक्षा मंत्री के हाथो होना तय किया गया है, लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई के द्वारा आमंत्रण पत्र तैयार कर सभी को आमंत्रित करने का जिम्मा उठाया है, लेकिन नपा के प्रथम नागरिक पुरूषोत्तम सिंह को आमंत्रित करना ही भूल गए। जबकी प्रोटोकाल के अनुसार आमंत्रण पत्र में नगरपालिका अध्यक्ष का नाम उल्लेखित होना चाहिए।

आखिर किसने की उपेक्षा :

महाविद्यालय भवन के लोकार्पण का आमंत्रण पत्र लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई ने तैयार किया है, या फिर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम सिंह बघेल या फिर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कहने पर आमंत्रण पत्र तैयार किया गया है। मामला भले ही व्यक्तिगत हो या राजनीतिक, लेकिन नगरपालिका के प्रथम नागरिक की उपेक्षा की गई है, जो न तो व्यवहारिक रूप से ठीक है और नही प्रोटोकाल के अनुसार सही है। पीआईयू विभाग के एसडीओ प्रभात कुमार लोरिया से इस विषय पर मोबाईल के माध्यम से चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया।

इनको किया आमंत्रित :

जिन महानुभावों को आमंत्रण पत्र में नाम उल्लेख कर आमंत्रित किया गया है उनमें से मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, विशिष्ठ अतिथि के रूप में खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हीमाद्री सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ व जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती रूपमति सिंह के नाम उल्लेखित किया गया है।

इनका कहना है :

माननीय खाद्य मंत्री जी से चर्चा हुई थी, उन्होंने जिनका-जिनका नाम बताया था उनका नाम आमंत्रण पत्र में उल्लेख किया गया, एक बार फिर मैं मंत्री जी से चर्चा कर लेता हूं।
सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर, अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT